Article
Waqf बिल पर ओवैसी के आरोपों को जगदंबिका पाल ने किया ख़ारिज, कहा- ‘वह सभी को ग़ुमराह कर रहे’
18 Nov 2025
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में संसदीय समिति के चेयरमैन जंगदंबिका पाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जंगदंबिका पाल ने अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल किया और असल मुद्दों को जानबूझकर रिपोर्ट से हटा दिया। ओवैसी का कहना था कि रिपोर्ट में किए गए संपादन से विपक्ष की आवाज को दबाया गया है और यह एक गैर-कानूनी तरीका है। इसके बाद, समिति के अध्यक्ष जंगदंबिका पाल ने ओवैसी के आरोपों का खंडन किया और कहा कि रिपोर्ट पूरी तरह से पारदर्शी और नियमों के अनुसार बनाई गई है। जंगदंबिका पाल ने ओवैसी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "ओवैसी लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि वे खुद कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। वक्फ बाय यूजर पर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह पहले से लागू नहीं था और न ही इसे अभी लागू किया जाएगा।
Read This Also:- UAPA से जुड़ी याचिकाओं को SC ने सीधे सुनने से किया इंकार, कहा- ‘HC पहले से ही सुनवाई कर रहे’