Article

चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी को बताया 'हीरा', कहा- बीजेपी की चुनौतियों से नहीं डरेंगे

 19 Nov 2025

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि वह "हीरा" हैं और उन्हें पूरी तरह से तराशा जा रहा है। चन्नी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने राहुल गांधी के खिलाफ देशभर में 40 मामले दर्ज किए हैं, लेकिन राहुल गांधी ने कभी भी दबाव नहीं डाला और न ही झुके। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे।


सोमवार को संसद में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए चन्नी ने कहा कि भाजपा के पास राहुल गांधी की बातों का कोई जवाब नहीं था। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की थी। उन्होंने विशेष रूप से 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए और कहा कि प्रधानमंत्री ने इस योजना को लागू करने की पूरी कोशिश की, लेकिन यह सफल नहीं हो पाई।

राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण केवल सरकार की उपलब्धियों की सूची बनकर रह गया और यह देश के युवाओं के लिए नहीं था, जबकि उनका भविष्य देश की दिशा तय करेगा। उन्होंने 'मेक इन इंडिया' पर चर्चा करते हुए कहा कि मैन्युफैक्चरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है और इसका असर देश की असमानता पर भी पड़ा है। राहुल गांधी ने उदाहरण देते हुए बताया कि भले ही हम दावा करते हैं कि हमारे उत्पाद भारत में बने हैं, लेकिन उनके पुर्जे चीन से आते हैं और केवल असेंबल किए जाते हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है, और भारत को पेट्रोलियम से बैटरी और परमाणु ऊर्जा की ओर बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कंप्यूटर क्रांति का हवाला देते हुए बताया कि जब कंप्यूटर आया था तो लोग मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज उसकी सफलता साफ नजर आ रही है।

Read This Also:- Budget Session: "राहुल गांधी ने संसद में तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया," बीजेपी सांसद का आरोप