Article

अरविंद केजरीवाल ने BJP पर गड़बड़ी और धोखाधड़ी के लगाए आरोप, झुग्गीवासियों को डराने का दावा

 20 Nov 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है, और 5 फरवरी को राजधानी में मतदान होगा। इस बीच, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए अपने गुंडों और दिल्ली पुलिस का सहारा लेगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा अपनी हार को देख कर अब गंदी रणनीतियाँ अपना रही है, जिनमें मतदाताओं को डराना-धमकाना और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करना शामिल है। 


 अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता खासकर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को डराने के लिए पुलिस और गुंडों का इस्तेमाल करेंगे। उनका आरोप था कि भाजपा चुनावी धोखाधड़ी के तहत इन लोगों को तीन से पांच हजार रुपये की रिश्वत देने का प्रयास करेगी और चुनाव के दिन उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगाकर वोटिंग में गड़बड़ी करने की कोशिश करेगी। केजरीवाल ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा को अपनी रणनीतियों में झुग्गीवासियों को रोकने और वोट न डालने देने के लिए उंगली पर स्याही लगवाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, और लोगों से अपील की कि वे यह रिश्वत लें, लेकिन उंगली पर स्याही लगाने से बचें।

 इस गड़बड़ी का मुकाबला करने के लिए, आम आदमी पार्टी ने कई रैपिड एक्शन टीमें बनाई हैं और अपने कार्यकर्ताओं को झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में जासूसी कैमरे और बॉडी कैमरे बांटे हैं। उनका उद्देश्य भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ किसी भी गड़बड़ी या अनियमितता को रिकॉर्ड करना है।

 केजरीवाल ने यह भी कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो वह झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी। उन्होंने वोटरों से अपील करते हुए यह भी कहा कि यदि वे भाजपा के दबाव में आकर अपना वोट बेचते हैं, तो वे अपने ही भविष्य को खतरे में डालने जैसा काम करेंगे, और यह अपने ही मौत के वारंट पर दस्तखत करने जैसा होगा।

Read This Also:- Delhi Polls: केजरीवाल ने भविष्यवाणी की, AAP को 55 सीटें मिलेंगी, महिलाओं का वोट बैंक बढ़ा सकता है संख्या