Article

Budget 2025: PM मोदी की प्रतिक्रिया, ‘जनता जनार्दन का बजट’, हर भारतीय के सपनों को मिलेगा नया आयाम

 24 Nov 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट 2025 की जमकर सराहना करते हुए इसे ‘जनता जनार्दन का बजट’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला और देश के विकास को नई गति देने वाला है। उन्होंने इसे ‘बल गुणक’ (Force Multiplier) बताते हुए कहा कि यह बचत, निवेश और आर्थिक वृद्धि को तेज़ी से बढ़ावा देगा। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।


नागरिकों की जेब भरने और बचत बढ़ाने पर खास फोकस


प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट को पारंपरिक सोच से अलग बताया। उन्होंने कहा, "आमतौर पर बजट का फोकस सरकार की आमदनी और खजाना भरने पर होता है, लेकिन यह बजट बिल्कुल अलग है। यह बजट नागरिकों की जेब कैसे भरेगी, उनकी बचत कैसे बढ़ेगी और उन्हें विकास में भागीदार कैसे बनाएगी—इस पर केंद्रित है।" पीएम मोदी ने कहा कि भारत ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र को अपनाकर आगे बढ़ रहा है, और यह बजट इस विज़न को मजबूत करता है। उन्होंने ‘ज्ञान भारत मिशन’ की शुरुआत का भी ज़िक्र किया, जिसके तहत एक करोड़ प्राचीन पांडुलिपियों का संरक्षण किया जाएगा।

आर्थिक सुधारों की दिशा में बड़ा कदम


बजट 2025 में आर्थिक सुधारों को लेकर कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। पीएम मोदी ने न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में प्राइवेट कंपनियों को निवेश की अनुमति देने को ऐतिहासिक कदम बताया। इसके अलावा, रोज़गार और नए अवसरों को प्राथमिकता देने पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट में एससी, एसटी, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपये तक के लोन की योजना की घोषणा की गई है। पीएम मोदी ने गिग वर्कर्स के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की, जिसमें पहली बार ई-श्रम पोर्टल पर उनका पंजीकरण होगा और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बजट 2025 को ‘नवीन भारत’ के मिशन को गति देने वाला करार देते हुए कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार, तकनीक और सामाजिक समावेशिता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बजट से हर भारतीय के सपने पूरे होंगे और भारत के आत्मनिर्भर बनने का रास्ता और मजबूत होगा।

Read This Also:- Delhi Poll: ओवैसी ने PM मोदी पर तंज कसा, कहा- 'मोदी को चेहरे से नाम पूछने वालों से है मोहब्बत'