महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि मौनी अमावस्या के दिन एक नहीं, बल्कि दो बार भगदड़ मची थी। यहां तक कि दावा किया जा रहा है कि दूसरी भगदड़ में भी 4 से 5 लोगों की मौत हुई है। प्रशासन अब तक इस दूसरी भगदड़ को स्वीकारने से बचता रहा, लेकिन डीआईजी वैभव कृष्णा ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि अगर दूसरी भगदड़ की भी पुष्टि होती है, तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।
क्या बोले डीआईजी वैभव कृष्णा?
डीआईजी कुंभ वैभव कृष्णा ने कहा कि जो भी वीडियो और फुटेज सामने आए हैं, उनकी विस्तृत जांच की जाएगी। मौके पर लगे CCTV कैमरों की मदद से भी तथ्य जुटाए जाएंगे। इस बयान के मायने इसलिए भी हैं क्योंकि अब तक प्रशासन दूसरी भगदड़ की बात को नकारता रहा था। हालांकि, कुछ स्थानीय दुकानदारों ने पहले ही इस दूसरी भगदड़ की जानकारी दी थी। दूसरी भगदड़ को लेकर अब भी स्पष्टता नहीं है, लेकिन मौत का कुल आधिकारिक आंकड़ा भी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है। प्रशासन की ओर से 30 मौतों की पुष्टि की गई है, लेकिन डीआईजी ने कहा कि शनिवार को इस संबंध में आधिकारिक डेटा जारी किया जाएगा। वहीं, इंडियन एक्सप्रेस ने कई चश्मदीदों से बात की, जिन्होंने बताया कि घटना के वक्त अफरा-तफरी का माहौल था और भीड़ बेकाबू हो गई थी।
चश्मदीदों का क्या कहना है?
राजू निशाद नामक एक दुकानदार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे सेक्टर 21 की क्रॉसिंग पर जबरदस्त भीड़ जमा हो गई। इसकी वजह यह थी कि दो दिशाओं से लोग आ रहे थे, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई। कई अन्य स्थानीय लोगों ने भी यही कहा कि स्थिति इतनी भयावह हो गई कि लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस भगदड़ की जांच कैसे आगे बढ़ाता है और क्या दूसरी भगदड़ के दावों की पुष्टि होती है।
Read This Also:- अमेरिका में फिर विमान हादसा: फिलाडेल्फिया में क्रैश, 6 लोगों की दर्दनाक मौत