मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैना और पगारा गांव के बीच स्थित हरदुआ केन में निर्माणाधीन जेके सीमेंट फैक्ट्री में छत का स्लैब अचानक गिर गया।
पन्ना एसपी सांई कृष्णा एस थोटा ने अब तक दो-तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
50 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरी मंजिल की फ्री हीटर की शटरिंग अचानक गिर गई, जिससे नीचे काम कर रहे 50 से अधिक मजदूर दब गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल 16 मजदूरों को कटनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जेके सीमेंट का दूसरा प्लांट हरदुआ केन में बनाया जा रहा था, जहां लाइन-2 का निर्माण कार्य चल रहा था। गुरुवार को रोजाना की तरह काम जारी था कि अचानक दूसरी और तीसरी मंजिल की शटरिंग भरभरा कर गिर गई, जिससे नीचे मौजूद कई मजदूर मलबे में दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच, जेके सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन ने हादसे के तुरंत बाद आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हादसे की खबरें जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं तो प्रबंधन ने मजदूरों और छोटे कर्मचारियों को प्लांट से बाहर निकाल दिया। प्रशासन का कहना है कि राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता है और दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Read This Also:- Madhya Pradesh: शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, बहरेटा के पास खेत में लगी आग