Article

Maharashtra: चुनाव नतीजों पर राज ठाकरे का बड़ा सवाल, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

 03 Dec 2025

महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचाने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चुनाव के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने राज्य में चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बालासाहेब थोराट की हार और अजित पवार की ऐतिहासिक जीत हैरान करने वाली है। ठाकरे ने चुनावी धांधली की ओर इशारा करते हुए कहा, "हमें वोट मिला था, लेकिन वे सारे वोट कहां गायब हो गए?"


बालासाहेब थोराट की हार पर उठाए सवाल


राज ठाकरे ने बालासाहेब थोराट की हार को लेकर संदेह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि थोराट सात बार विधायक चुने गए थे और हर बार 70 से 80 हजार वोटों से जीतते थे, लेकिन इस बार सिर्फ 10 हजार वोटों से हार गए। उन्होंने सवाल किया, "ऐसा कैसे संभव है? क्या यह सच में जनता का फैसला है या कुछ और?" राज ठाकरे ने अजित पवार की 42 सीटों पर जीत और शरद पवार की मात्र 10 सीटों की सफलता पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद सिर्फ चार महीनों में ऐसा क्या बदल गया कि नतीजे इतने अलग आ गए?" ठाकरे ने चुनावी नतीजों पर व्यापक संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा कैसे हुआ कि उनकी पार्टी के वोट कहीं "गायब" हो गए?

"शिवाजी महाराज की कसम खाकर कहता हूं..." – आरोपों पर ठाकरे का जवाब


अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें हमेशा अपने स्टैंड बदलने वाला नेता बताया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के हर बड़े राजनीतिक दल ने समय-समय पर अपनी भूमिका बदली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि "मैंने कभी अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपना स्टैंड नहीं बदला।" ईडी मामलों को लेकर बीजेपी के साथ जाने के आरोपों पर ठाकरे ने कहा, "मैं शिवाजी महाराज की कसम खाकर कहता हूं कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया। कोहिनूर मिल के लिए हमने टेंडर भरा था, हमें टेंडर मिल भी गया था, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण हम उस डील से बाहर निकल गए।"

"बीजेपी ने अपना स्टैंड बदला, लेकिन कोई सवाल नहीं उठाएगा"


बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि जब उनकी पार्टी पर स्टैंड बदलने के आरोप लगते हैं, तब बीजेपी की राजनीतिक चालों पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाता? उन्होंने कहा, "बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों वाले नेताओं को अपनी पार्टी में लिया और सत्ता में बैठाया। अजित पवार, अशोक चव्हाण, बीएस येदियुरप्पा को शामिल किया, लेकिन कोई नहीं कहेगा कि बीजेपी ने अपना स्टैंड बदला।" "बीजेपी ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वाले फारूक अब्दुल्ला के साथ गठबंधन किया, मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ सरकार बनाई, लेकिन कोई सवाल नहीं उठता।" राज ठाकरे ने अपने समर्थकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर बीजेपी के सामने झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैं हमारी पार्टी और आपके प्रेम को कभी भी बीजेपी के सामने लाचार नहीं होने दूंगा।"

Read This Also:- Maharashtra: BJP को लेकर नरम पड़े संजय राउत, बोले- कई नेता चाहते हैं फिर से गठबंधन