Article

Delhi Polls: अरविंद केजरीवाल ने 7 नई गारंटियों का किया ऐलान, 15 गारंटियां पहले ही घोषित

 03 Dec 2025

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए सरकारी आवासों में काम करने वाले सर्वेंट्स/स्टाफ के जीवन में आ रही समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सरकारी अफसरों, सांसदों और मंत्रियों के आवासों में काम करने वाले इन कर्मचारियों को न केवल उचित तनख्वाह नहीं मिलती, बल्कि उन्हें बंधुआ मजदूर की तरह काम करने पर मजबूर किया जाता है। उनके अनुसार, यह स्थिति पूरी तरह से अस्वीकार्य है, और उन्होंने इन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए 7 गारंटियां दी हैं।


अरविंद केजरीवाल ने दी 7 गारंटी


  • सर्वेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल – केजरीवाल ने एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाने का प्रस्ताव रखा, जहां ऐसे सर्वेंट्स अपने विवरण दर्ज कर सकेंगे। नए अधिकारी या सांसद जो आकर सेवा प्रदान करेंगे, वे इस पोर्टल के माध्यम से इन कर्मचारियों को अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

  • पर्सनल स्टाफ कार्ड – श्रमिक कार्ड की तर्ज पर एक पर्सनल स्टाफ कार्ड की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत सर्वेंट्स को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, जैसे कि श्रमिक कार्डधारकों को मिलता है।

  • सर्वेंट होस्टल की व्यवस्था – यदि किसी सर्वेंट को काम से निकाल दिया जाता है, तो उसे अगले रोजगार तक सरकारी होस्टल में रहने की सुविधा दी जाएगी, जिससे उसे कहीं और जाने की चिंता नहीं रहेगी।

  • ईडब्ल्यूएस आवास – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए बनाए गए सस्ते आवासों में सर्वेंट्स को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे किफायती कीमतों पर रह सकें।

  • मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक – सर्वेंट्स और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जाएंगे, ताकि उन्हें उचित चिकित्सा सेवा आसानी से मिल सके।

  • सर्वेंट्स के काम के घंटे और कार्यक्षेत्र के नियम – केजरीवाल ने सर्वेंट्स के काम के घंटे, कामकाजी परिस्थितियों और उनकी तनख्वाह के लिए कानूनी प्रावधान बनाने का ऐलान किया, ताकि उन्हें किसी प्रकार का शोषण न हो।

  • ऑटो चालकों, ई-रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों के लिए इंश्योरेंस – जैसे दिल्ली सरकार ऑटो चालकों, ई-रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों के लिए लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान कर रही है, उसी तरह सर्वेंट्स और स्टाफ को भी यह सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस और बेटी की शादी में मदद जैसी योजनाएं शामिल होंगी।

    Read This Also:-  केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया, कहा- दो दिन में जेल भेजा जा सकता है