प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर देखा गया है कि वह किसी को अपने पैर नहीं छूने देते। यदि कोई गलती से ऐसा कर भी ले, तो वह विनम्रता के साथ जवाब में उसके प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं। ऐसा ही एक अनोखा दृश्य बुधवार को दिल्ली के करतार नगर में आयोजित विशाल जनसभा में देखने को मिला। इस रैली में पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा और दिल्लीवासियों से उनकी सरकार को एक मौका देने की अपील की।
बीजेपी प्रत्याशी ने छुए पीएम मोदी के पैर, प्रधानमंत्री ने भी किया सम्मान व्यक्त
रैली के दौरान जब मंच पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी प्रत्याशियों का परिचय कराया जा रहा था, तब एक अप्रत्याशित घटना घटी। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा प्रत्याशियों के नाम पुकार रहे थे, जो क्रमशः आगे बढ़कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे थे। इसी क्रम में जब पटपड़गंज विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी को बुलाया गया, तो वह हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री के सम्मान में आगे बढ़े।
जब रविंद्र नेगी पीएम मोदी के पास पहुंचे, तो उन्होंने आदरपूर्वक उनके पैर छू लिए। प्रत्याशी की इस भावनात्मक अभिव्यक्ति को देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी विनम्रता का परिचय दिया और तुरंत झुककर उल्टे रविंद्र नेगी के पैर छू लिए। यह देखकर मंच पर मौजूद अन्य नेता, जिनमें मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा भी शामिल थे, आश्चर्यचकित रह गए। यह अनोखा क्षण प्रधानमंत्री मोदी की विनम्रता और सहृदयता का उदाहरण बन गया।
रैली में AAP पर जमकर बरसे पीएम मोदी
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राजधानी के नागरिक वर्षों से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा,
"यह 21वीं सदी का दौर है, इसके 25 वर्ष बीत चुके हैं। दिल्ली ने पहले कांग्रेस का शासन देखा और फिर 11 साल तक AAP की सरकार को भी मौका दिया। लेकिन राजधानी की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। इन दोनों पार्टियों ने बीते 25 वर्षों में दिल्ली की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद कर दिया है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है और इस बार का जनादेश स्पष्ट संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा,
"अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है- AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। दिल्लीवासी अब AAP के बहाने, फर्जी वादे, झूठ और भ्रष्टाचार को सहने के मूड में नहीं हैं। जनता अब ऐसी सरकार चाहती है जो गरीबों के लिए घर बनाए, दिल्ली को आधुनिक बनाए और उसका संपूर्ण विकास करे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में बीजेपी को विजयी बनाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा,
"दिल्ली में जो सरकार बनेगी, वह विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी। यह मोदी की गारंटी है कि बीजेपी अपने सभी संकल्पों को पूरा करेगी और दिल्ली को एक सशक्त, आधुनिक और विकसित राजधानी बनाएगी।"
Read This Also:- Delhi Polls: पंजाब सरकार के नाम पर फर्जी गाड़ी, अवैध शराब और नकदी के साथ पकड़ी गई