Article

महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज जाने पर लगी रोक, सड़कें जाम, श्रद्धालु बीच रास्ते फंसे

 10 Dec 2025

महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटना के बाद अब प्रयागराज पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र प्रयागराज जाने वाली बाहरी गाड़ियों पर कड़ी रोक लगा दी है। प्रयागराज की सीमाओं को बाहरी वाहनों के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है और वहां पहुंचने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर बैरियर लगाकर उन्हें ब्लॉक किया गया है। इस कदम का उद्देश्य शहर में अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करना है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। 


 भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी और जौनपुर जैसे जिलों में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और वे प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक कर वापस भेज रही हैं। खासकर, वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को भदोही के बाबूरसाय में रोक दिया गया है, जिससे सड़क पर कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गई हैं और एक तरफ का हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया है। वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना स्थित रिंग रोड पर भी प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोका गया है। 

इसके अलावा, जौनपुर से वाराणसी होकर प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को बाबतपुर इलाके में भी रोक कर वापस भेजा जा रहा है। बाबतपुर चौकी इंचार्ज सत्यजीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को रास्ते में ही रोकना जरूरी हो गया है। इस कारण बाबतपुर चौराहे से गुजर रहे वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, और जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है। मिर्जामुराद के गुड़िया गांव के पास भी बैरिकेडिंग लगाकर प्रयागराज की तरफ जा रही गाड़ियों को रोका गया है। प्रशासन का यह कदम सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है, ताकि महाकुंभ के दौरान कोई अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न न हो।

Read This Also:- डीआईजी ने महाकुंभ भगदड़ के कारणों का किया खुलासा, कहा- ‘चेंजिंग रूम का गेट गिरने से मची अफरा-तफरी’