Article

Delhi Poll: कस्टडी पैरोल पर बाहर आए ताहिर हुसैन ने शुरू किया प्रचार, जानें कितना होगा खर्च

 10 Dec 2025

दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिलने के बाद बुधवार को पुलिस की निगरानी में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए ले जाया गया। चुनाव प्रचार के लिए दायर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें प्रतिदिन 12 घंटे प्रचार की अनुमति देते हुए छह दिनों की कस्टडी पैरोल दी थी। कोर्ट के आदेश के तहत ताहिर हुसैन को कस्टडी पैरोल का पूरा खर्च स्वयं वहन करना होगा।


सूत्रों के अनुसार, छह दिन की कस्टडी पैरोल के लिए ताहिर हुसैन को कुल 14 लाख 82 हजार रुपये खर्च करने होंगे, जिसका भुगतान सुरक्षा और सरकारी वाहन की सुविधा के लिए किया जाना है। प्रतिदिन के हिसाब से उन्हें 2 लाख 47 हजार रुपये चुकाने होंगे, जिसमें से दो दिन का खर्च एडवांस जमा करना अनिवार्य होगा। एडवांस भुगतान करने के बाद ही उन्हें जेल से बाहर निकलने की अनुमति दी गई।

कोर्ट ने कस्टडी पैरोल के लिए सख्त शर्तें निर्धारित की हैं। ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के दौरान अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को लेकर किसी भी तरह की सार्वजनिक टिप्पणी करने या गवाहों से संपर्क करने की मनाही है। इसके अलावा, वह अपने घर नहीं जा सकते और हर दिन प्रचार समाप्त होने के बाद उन्हें वापस जेल लौटना होगा। 

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, उन्हें अपनी पार्टी के कार्यालय आने-जाने और चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लेने की छूट दी गई है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि 3 फरवरी को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। चुनाव परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी।