Article

Delhi Poll: दिल्ली में CM योगी की हुंकार, कहा- ‘AAP-CONGRESS को विकास से ज़्यादा माफ़िया की चिंता’

 11 Dec 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली के चुनावी माहौल में एक बार फिर जोरदार एंट्री की और आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने दिल्ली में जारी समस्याओं जैसे सड़कें, प्रदूषण, यमुना की गंदगी, और अव्यवस्थाओं को लेकर केजरीवाल सरकार की आलोचना की। योगी ने विशेष रूप से वक्फ बोर्ड के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे संशोधन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है, वह उसे कर के दिखाती है। 


 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने का सिलसिला समाप्त होने वाला है, जिससे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही बौखलाए हुए हैं। उनका यह भी कहना था कि यह बदलाव भाजपा की सख्त नीतियों का परिणाम है, जिनके तहत सरकारी प्रॉपर्टी का इस्तेमाल अब गरीबों के आवास, स्कूलों, अस्पतालों और उद्योगों के लिए किया जाएगा। भाजपा सरकार का उद्देश्य उन माफिया तत्वों पर शिकंजा कसना है, जो वक्फ की संपत्तियों का गलत तरीके से उपयोग करते थे। योगी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को दिल्ली के विकास से ज्यादा चिंता उस माफिया को बढ़ावा देने से है, जो उनकी सरकार में पनपा है।

 सीएम योगी ने यह भी कहा कि दिल्ली में यूपी सरकार की सिंचाई विभाग की भूमि है, लेकिन जब आम आदमी पार्टी के विधायक ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को कब्जा करने दिया, तो यूपी सरकार को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। योगी ने कहा, “हम दिल्ली में किसी को भी अवैध तरीके से कब्जा करने की अनुमति नहीं देंगे। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो हम वहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देंगे, जिनसे उन्हें अब तक वंचित रखा गया है।” 

 इसके अलावा, योगी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी और उन्हें 5 फरवरी से पहले नोएडा और गाजियाबाद का दौरा करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान केजरीवाल वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने किस तरह विकास के मॉडल को लागू किया है। योगी ने यह भी कहा कि भाजपा की "डबल इंजन" सरकार दिल्ली में समग्र विकास लाएगी और हर क्षेत्र में सुधार होगा, जिससे दिल्लीवासियों को वास्तविक लाभ मिलेगा।

Read This Also:- Delhi Polls: दिल्ली और पंजाब के CM की ECI से मुलाकात, यमुना के जहरीले पानी पर जताई चिंता