Article

मंच नहीं संभाल सका नेताओं का वज़न, मंच टूटने से गिर पड़े सांसद अभय कुशवाहा, घटना का वीडियो वायरल

 12 Dec 2025

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद अभय कुशवाहा सोमवार को बिहार के गया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से गिर पड़े, जब मंच अचानक टूट गया। इस हादसे के दौरान न केवल सांसद अभय कुशवाहा, बल्कि मंच पर मौजूद अन्य लोग भी गिर गए। यह घटनाक्रम एक वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान हुआ, और इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें मंच टूटने के बाद लोग घबराए हुए नजर आ रहे थे। 


 बताया जा रहा है कि अभय कुशवाहा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे और मंच पर कुछ अन्य लोग भी बैठे हुए थे। यह कार्यक्रम एक प्राइवेट स्कूल का वार्षिक उत्सव था, जिसमें अभय कुशवाहा और अन्य लोग मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालक ने एक प्रतिभागी को प्रस्तुति देने के लिए मंच पर बुलाया था, और इसी दौरान मंच का एक हिस्सा अचानक टूट गया। मंच गिरने का वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि जैसे ही मंच टूटा, वहां उपस्थित लोग घबराकर इधर-उधर दौड़ने लगे। इस हादसे में सांसद अभय कुशवाहा और अन्य लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह घटना सभी के लिए चौंकाने वाली रही। 

सूत्रों के अनुसार, मंच पर अत्यधिक लोगों के बैठने की वजह से यह घटना घटी, और मंच का वजन सहन नहीं कर पाया। हादसे के बाद, सांसद अभय कुशवाहा ने मंच के निर्माण में लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यदि मंच का निर्माण सही तरीके से किया जाता तो यह घटना टाली जा सकती थी। उन्होंने इस लापरवाही को लेकर कार्यक्रम आयोजकों से सवाल किया और इस तरह की गलतियों के खिलाफ चेतावनी भी दी। हालांकि, घटना के बाद अभय कुशवाहा और अन्य लोग स्वस्थ रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह हादसा दर्शाता है कि मंचों के निर्माण और उनके वजन को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Read This Also:- Delhi Polls: TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा AAP के लिए प्रचार करेंगे, पूर्वांचली वोटरों को साधने की रणनीति