Article

Uttarakhand: पूर्व विधायक चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, विधायक उमेश को मिली जमानत

 15 Dec 2025

उत्तराखंड में खानपुर से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए विवाद के बाद चैंपियन को गिरफ्तार किया गया था। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रभारी संयुक्त निरीक्षक अभियोजन हरिद्वार, रिंकू वर्मा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की।


वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार को हरिद्वार के रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया गया। यहां सुनवाई के बाद उन्हें सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई। उमेश कुमार ने 40-40 हजार रुपये के दो मुचलके भरे और जमानत प्राप्त की। सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में उमेश कुमार के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इस दौरान एसपी देहात शेखर सियाल चंद्र ने मौके पर व्यवस्था संभाली और कई थानों की पुलिस तथा पीएसी को तैनात किया।

मामला उस समय तूल पकड़ा जब रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर गोलीबारी की। इसके बाद विधायक उमेश कुमार पिस्टल लेकर चैंपियन के कार्यालय पहुंचे, और पुलिस ने उन्हें किसी तरह रोका। इसके चलते दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे पुलिस को दोनों कैंप कार्यालयों पर भारी बल तैनात करना पड़ा। बाद में पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में ले जाया गया। चैंपियन पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।