Article

कोलंबिया ने प्रवासियों के विमानों को लौटाया, ट्रंप का टैरिफ और वीजा प्रतिबंध का ऐलान

 17 Dec 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद से ही अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में ट्रंप ने कोलंबिया के अवैध प्रवासियों को निशाने पर लिया है। उनके आदेश के तहत अमेरिका के दो सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर कोलंबिया पहुंचे, लेकिन वहां के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने विमानों को उतरने की अनुमति नहीं दी।


ट्रंप का बयान: राष्ट्रीय सुरक्षा बाधित


इस घटनाक्रम के बाद ट्रंप ने कोलंबिया के इस कदम को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि कोलंबिया द्वारा अवैध प्रवासियों से भरे विमानों को वापस लौटा दिया गया, जिसके चलते अमेरिका ने कोलंबिया पर सख्त आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत कोलंबिया के उत्पादों पर 25% आपातकालीन टैरिफ लगाया गया है, जिसे बढ़ाकर 50% तक किया जा सकता है। इसके अलावा, कोलंबिया के अधिकारियों और उनके सहयोगियों पर वीजा प्रतिबंध भी लागू किया गया है।

कोलंबिया का जवाब: नागरिकों को सम्मानपूर्वक वापस लाएंगे


कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका प्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं कर सकता। उन्होंने प्रवासियों के प्रति सम्मान और गरिमा बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। पेट्रो ने यह भी घोषणा की कि कोलंबिया अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रेसिडेंशियल विमान भेजेगा। उन्होंने कहा कि वे अपने नागरिकों को सम्मानपूर्वक वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

गुस्तावो पेट्रो ने इस विवाद के बीच एक और मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्तमान में कोलंबिया में 15,660 अमेरिकी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। उन्होंने संकेत दिया कि अगर अमेरिका के प्रतिबंध जारी रहते हैं, तो कोलंबिया भी इन नागरिकों को वापस भेजने पर विचार कर सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका ने मेक्सिको के अवैध प्रवासियों को भी वापस भेजने का प्रयास किया था, लेकिन मेक्सिको ने भी अमेरिकी विमानों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

Read This Also:- 'कोलंबिया ने दिखाया साहस, भारत कब दिखाएगा?', कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला