Article

भारत ने पाकिस्तान-बांग्लादेश के सैन्य संबंधों पर जताई चिंता, कहा- उचित कार्रवाई की जाएगी

 19 Dec 2025

पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपने चार वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है, जो एक गोपनीय मिशन पर हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत अपने आस-पास के इलाकों में हो रही घटनाओं पर करीबी निगरानी रख रहा है, खासकर उन घटनाओं पर जो उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव डाल सकती हैं। मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर आवश्यक हुआ, तो उचित कदम उठाए जाएंगे।


पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी ISI के महानिदेशक मेजर जनरल शाहिद आमिर अफसर और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी इस समय बांग्लादेश में हैं। यह दौरा बांग्लादेशी सैन्य प्रतिनिधिमंडल द्वारा रावलपिंडी में पाकिस्तान की सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों से मुलाकात के कुछ समय बाद हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से जब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य संबंधों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि भारत इन गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा, "हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली हर गतिविधि पर ध्यान रखते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो सरकार उचित कदम उठाएगी।"

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेशी सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था और वहां तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात की थी। एक हफ्ते से भी कम समय में, रावलपिंडी ने ISI के चार वरिष्ठ अधिकारियों को ढाका भेज दिया। रिपोर्ट के अनुसार, मेजर जनरल शाहिद आमिर अफसर, जो ISI के विश्लेषण विभाग के महानिदेशक हैं और बीजिंग में पाकिस्तान के रक्षा अताशे रह चुके हैं, इस मिशन का हिस्सा हैं।

13 जनवरी से 18 जनवरी तक पाकिस्तान में रहने वाले बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बांग्लादेश सशस्त्र बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन ने किया था। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई, जिससे दोनों देशों के सैन्य संबंधों को लेकर नए आयाम सामने आए हैं।

Read This Also:- बांग्लादेश की सरकार भारत से नरमी पर ‘सेनाध्यक्ष’ से खफ़ा, तख़्तापलट की तैयारी, ISI योजना में शामिल