Article

गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा: पैरामिलिट्री बल, AI तकनीक और मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन

 19 Dec 2025

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने राजधानी को लगभग किले में तब्दील कर दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस विशेष अवसर पर 70 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां और 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।


ड्रोन और सीसीटीवी से होगी कड़ी निगरानी


गणतंत्र दिवस पर पूरे शहर की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए साइबर विशेषज्ञों को भी ऑपरेशन पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी में छह-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। नई दिल्ली जिले में हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) भी शामिल है। यह प्रणाली अपराधियों की तुरंत पहचान करने के लिए एक डेटाबेस से जुड़ी हुई है। इसके अलावा, FRS-सक्षम गाड़ियां भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी। अधिकारी ने कहा, "दिल्ली पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

मॉक ड्रिल्स और रूट सर्वे


सुरक्षा तैयारियों के तहत पुलिस और अन्य एजेंसियां मॉक ड्रिल्स कर रही हैं। नई दिल्ली, उत्तर और मध्य जिले में करीब 4,000 छतों को सुरक्षा दृष्टि से चिन्हित किया गया है। गणतंत्र दिवस परेड के मार्ग और उसके आसपास के क्षेत्रों में 500 हाई-रिजॉल्यूशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-सक्षम कैमरे लगाए गए हैं। परेड में शामिल होने वाले लोगों को विशेष सुरक्षा स्टिकर जारी किए जाएंगे। 

सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने होटलों, मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थलों के सुरक्षा स्टाफ के साथ मीटिंग आयोजित की है। डीसीपी ने बताया कि रूट सर्वे, एंटी-सैबोटाज चेक और हाई-फुटफॉल इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने सभी जिलों के डीसीपी को सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत निर्देश दिए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं। हाई अलर्ट पर रहने वाली पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Read This Also:- Republic Day: दिल्ली में ये सड़कें रहेंगी बंद, ट्रैफिक डायवर्जन की पूरी जानकारी