Article

Delhi Polls: जहां पिछली बार मुश्किलें आईं, वहां फोकस बढ़ा रहे हैं केजरीवाल

 22 Dec 2025

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली चुनाव के प्रचार अभियान में पूरी तरह सक्रिय हैं। वे प्रतिदिन तीन रैलियां कर रहे हैं। हाल ही में हरि नगर के घंटा चौक पर हुई उनकी रैली में बड़ी संख्या में महिला मतदाता शामिल हुईं। हालांकि, इस रैली के दौरान पार्टी के भीतर असंतोष भी नजर आया, जब मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो और उनके समर्थकों ने नारेबाजी की।


हरि नगर में क्यों जरूरत पड़ी केजरीवाल के 'बूस्टर डोज़' की?


AAP के सूत्रों के अनुसार, हालिया आंतरिक सर्वे में राजकुमारी ढिल्लो और उनके परिवार के खिलाफ कड़ी एंटी-इनकम्बेंसी (सत्ताविरोधी लहर) का संकेत मिला। इसके चलते पार्टी ने ऐन मौके पर ढिल्लो की जगह सुभाष नगर वार्ड की पार्षद सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया। रैली में केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "सेतिया के पास मेरा सीधा नंबर होगा। वह आपकी समस्याओं को मुझसे साझा करेंगे, और हम मिलकर उनका समाधान करेंगे।"

केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वे AAP के उम्मीदवार को ही वोट दें, क्योंकि अन्य पार्टियों के विधायक केवल लड़ाई-झगड़े में उलझकर जनता के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे। इस रैली के बाद केजरीवाल ने मादीपुर में राखी बिड़लान और राजौरी गार्डन में धनवती चंदेला के लिए भी जनसभाएं कीं।

कमजोर सीटों पर फोकस क्यों कर रही है AAP?


AAP की रणनीति कमजोर और थिन मार्जिन सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की है। मंगोलपुरी से शिफ्ट होकर मादीपुर आईं राखी बिड़लान को वहां बाहरी उम्मीदवार बताकर प्रचार किया जा रहा है। दूसरी ओर, राजौरी गार्डन में AAP को भाजपा के वरिष्ठ सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा से कड़ी चुनौती मिल रही है। AAP के आंतरिक सर्वेक्षण में नजफगढ़ को कमजोर सीट माना गया है, जबकि द्वारका और उत्तम नगर में जीत का अंतर बढ़ाने पर काम हो रहा है। पार्टी ने ऐसे 18-21 सीटों पर फोकस करने का फैसला किया है, जहां केजरीवाल की रैलियां और सभाएं आयोजित की जा रही हैं।

प्रचार अभियान की विस्तृत योजना


चुनाव की घोषणा के बाद केजरीवाल ने इस हफ्ते से अपने जनसभाएं शुरू की हैं। अब तक उन्होंने पटपड़गंज, त्रिलोकपुरी, आदर्श नगर, और विश्वास नगर जैसी सीटों पर सभाएं की हैं। इनमें विश्वास नगर BJP का गढ़ रहा है, जबकि पटपड़गंज में AAP अवध ओझा के जरिए सीट जीतना चाहती है। त्रिलोकपुरी में पार्टी ने मौजूदा विधायक को बदलकर अंजना पर्चा को टिकट दिया है। केजरीवाल अपने विधानसभा क्षेत्र में बंद कमरे में बैठकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता उन सीटों पर प्रचार कर रहे हैं, जिन्हें AAP के लिए अनुकूल माना जा रहा है। आने वाले दिनों में केजरीवाल दक्षिण दिल्ली के देवली और पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा में रैलियां करेंगे, जहां से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं।

Read This Also:- Delhi Polls: BJP के इशारे पर दिल्ली पुलिस रच रही साजिश, केजरीवाल की सुरक्षा पर आतिशी का बड़ा बयान