Article

Delhi Polls: कानून व्यवस्था पर केजरीवाल ने उठाया सवाल, योगी आदित्यनाथ के बयान का किया समर्थन

 22 Dec 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं, और 5 फरवरी को मतदान के साथ चुनावी मैदान में मुकाबला जोर पकड़ चुका है। इसके साथ ही 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस सहित अन्य दल अपनी-अपनी रणनीतियां बना रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस चुनावी परिप्रेक्ष्य में, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी मैदान में उतरी है।


इसी बीच, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रेस से बात की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने एक अहम मुद्दा उठाया है, जो पूरी दिल्ली के लोगों की राय से मेल खाता है। योगी जी ने कहा था कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है, और इस पर दिल्लीवासी पूरी तरह सहमत हैं।

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 11 अलग-अलग गैंगस्टर ग्रुप सक्रिय हैं, जिन्होंने राजधानी को आपस में बांट लिया है। ये गैंगस्टर खुलेआम लोगों से फिरौती मांग रहे हैं और व्यापारियों को धमकी दे रहे हैं। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में रोजाना गैंगवार होते हैं, महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और बच्चों तथा महिलाओं का अपहरण हो रहा है। उनका कहना था कि दिल्ली में खुलेआम हत्याएं, चाकूबाजी, चोरी और डकैतियां हो रही हैं, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई है।

इससे पहले, केजरीवाल ने पूर्वांचल और जाट समुदायों को लेकर भी बयान दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों के नाम पर राजनीति की है और अब उनका वोट काटने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही, जाटों के ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी केजरीवाल ने भाजपा पर वादे निभाने का आरोप लगाया और कहा कि आम आदमी पार्टी उनकी लड़ाई जारी रखेगी। इस प्रकार, केजरीवाल दिल्ली के विभिन्न वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जबकि चुनावी माहौल लगातार गर्माता जा रहा है।

Read This Also:- Delhi Polls: जहां पिछली बार मुश्किलें आईं, वहां फोकस बढ़ा रहे हैं केजरीवाल