Article

Delhi Polls: चुनावी भ्रष्टाचार में 2100-2500 रुपये की खरीद-फरोख्त, चंद्रशेखर आजाद ने लगाया आरोप

 29 Dec 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख और छोटे दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के अलावा कई छोटी पार्टियां भी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से एक है आजाद समाज पार्टी, जिसके अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली चुनाव में 15 उम्मीदवार उतारे हैं। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उनके उम्मीदवार महापुरुषों की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी से चुनाव लड़ेंगे।


चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "हमारी पार्टी ने यह तय किया है कि जहां हम मजबूत हैं, वहीं चुनाव लड़ेंगे। हम केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जहां हमारी स्थिति मजबूत है या जहां हम नतीजे तक पहुंच सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे चाहें तो सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ सकते थे, लेकिन उनके उम्मीदवार सिर्फ उन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनकी तैयारी मजबूत है। "हम लंबे समय से इन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, इसलिए हमें विश्वास है कि जनता का समर्थन हमारे उम्मीदवारों को मिलेगा," आजाद ने कहा।

चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली की राजनीति पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, "दिल्ली में कई समस्याएं हैं, जैसे कच्ची कॉलोनियों, पानी, बिजली, जाम, और खराब सड़कों की समस्या। यहां कानून व्यवस्था भी ठीक नहीं है। राजनीति मुद्दों की बजाय आरोप-प्रत्यारोप पर ज्यादा केंद्रित हो रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां की व्यवस्था पूरे देश के लिए एक मॉडल होनी चाहिए, लेकिन दुख की बात है कि यहां की स्थिति कुछ और ही बयां करती है।

आजाद ने प्रदूषण, पानी की समस्या, और स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा, "आजादी के 75 साल बाद भी दिल्ली में साफ पानी की व्यवस्था नहीं है। अगर सरकार इन बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है, तो बदलाव की बात कहां से आई?" उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों की हालत पर भी सवाल उठाया और कहा कि एम्स और सफदरजंग जैसे अस्पतालों में भी बेड की कमी हो रही है। 

चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि दिल्ली में सकारात्मक सोच वाली सरकार की जरूरत है, जो महंगाई के दौर में लोगों को राहत दे सके और रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर सके। उन्होंने कहा, "अगर सरकार फ्री इलाज, अच्छा शिक्षा, और सुरक्षा नहीं दे पा रही है, तो उस सरकार का कोई फायदा नहीं है।" उन्होंने दिल्ली में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता जताई और कहा, "अगर सरकार इन क्षेत्रों में सुधार नहीं कर सकती, तो चुनाव में बदलाव की उम्मीद कैसी?"

Read This Also:- UP Bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP का बड़ा दाव, मुलायम की छोटी बहु ‘अपर्णा’ को उतारा चुनावी मैदान में, यादवों को साधना मक़सद