Article
'पापा विधायक हैं', कहकर पुलिस से भिड़ा AAP नेता अमानतुल्लाह का बेटा, बाइक छोड़कर फरार
29 Dec 2025
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक जब्त कर ली है। मामला तब शुरू हुआ जब पुलिस ने उन्हें गलत साइड बाइक चलाते हुए रोका। पूछताछ के दौरान विधायक के बेटे ने लाइसेंस और आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) पेश नहीं किया और कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर अपने पिता की विधायकी का रौब जमाने की कोशिश की।
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा जांच के दौरान मामला सामने आया
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर जामिया नगर के एएसआई और एसएचओ अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। जब वे बाटला हाउस की नफीस रोड पर पहुंचे, तो देखा कि बुलेट बाइक पर सवार दो युवक गलत दिशा में आ रहे थे। बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे तेज आवाज हो रही थी। दोनों युवक लापरवाही से जिगजैग ड्राइविंग कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों युवकों को रोका और पूछताछ शुरू की। बाइक चला रहे युवक ने खुद को विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया। उसने आरोप लगाया कि बाइक इसलिए रोकी गई क्योंकि उस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है। इस दौरान युवक ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। एएसआई ने जब युवक से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी दिखाने को कहा, तो उसने कहा कि उसे इन दस्तावेजों की जरूरत नहीं है क्योंकि वह विधायक का बेटा है। युवक ने पुलिस से चालान काटने पर आपत्ति जताई और अपने पिता अमानतुल्लाह खान को फोन लगाकर पुलिसकर्मियों से बात कराई।
पुलिस के मुताबिक, विधायक ने फोन पर भड़कते हुए पुलिस से कहा, "मुझे भी बंद कर दो।" इसके बाद दोनों युवक बिना नाम-पता बताए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने भेज दिया। बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और बिना आरसी के वाहन चलाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। बाइक को मालखाने में भेज दिया गया है, और वेरिफिकेशन के बाद मालिक को कोर्ट की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा।
Read This Also:- Delhi Polls: AAP नेता प्रियंका कक्कड़ का योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, मथुरा में यमुना में डुबकी लगाने का दिया चैलेंज
Read This Also:- Delhi Polls: AAP नेता प्रियंका कक्कड़ का योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, मथुरा में यमुना में डुबकी लगाने का दिया चैलेंज