Article
भारत से मिली EVM ने दिल जीता, भूटान के चुनाव आयोग ने की तारीफ
29 Dec 2025
जहां भारत में विपक्ष अक्सर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है, वहीं पड़ोसी देश भूटान को यही मशीनें बेहद पसंद आ रही हैं। भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सोनम टोपगे ने भारत से मिली ईवीएम की खुलकर तारीफ की है। उनका कहना है कि इन मशीनों ने भूटान में न केवल चुनावी प्रक्रिया को प्रभावी बनाया है, बल्कि लोगों का भरोसा भी जीत लिया है।
भूटान को क्यों पसंद हैं भारत की ईवीएम?
भूटान के सीईसी सोनम टोपगे हाल ही में दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की ओर से भेजी गई ईवीएम ने भूटान की चुनाव प्रणाली में दक्षता बढ़ाई है। उनके मुताबिक, इन मशीनों ने न केवल प्रक्रिया को आसान बनाया, बल्कि लोगों का दिल भी जीत लिया।
सोनम टोपगे ने यह भी बताया कि भूटान के पास बायोमेट्रिक यूनिफाइड नेशनल आईडी है, जिसे बड़े स्तर पर मतदाता प्रमाणीकरण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे भूटान की चुनाव प्रक्रिया और भी मजबूत हुई है। भूटान के अलावा भारत में बनी ईवीएम सीमित स्तर पर नेपाल और नामीबिया जैसे देशों में भी इस्तेमाल हो रही हैं। भारतीय ईवीएम की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ रही है।
भारत में ईवीएम पर उठते सवाल
भूटान और अन्य देशों में ईवीएम की प्रशंसा के बावजूद, भारत में इनकी विश्वसनीयता को लेकर विवाद जारी है। हर चुनाव के बाद विपक्ष ईवीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यदि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष होते, तो किसी भी स्थिति में बीजेपी को 240 सीटें नहीं मिल सकती थीं। महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव करवाने की मांग की थी। कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि ईवीएम की बैटरी की स्थिति चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकती है।
चुनाव आयोग ने इन सभी आरोपों को समय-समय पर खारिज किया है। आयोग ने जोर देकर कहा कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि मशीनों के संचालन में किसी तरह की गड़बड़ी संभव नहीं है।
Read This Also:- Delhi Poll: ओवैसी ने ओखला में केजरीवाल को चुनौती दी, कहा- 'यहां आए तो लोग चप्पलें फेंकेंगे!
Read This Also:- Delhi Poll: ओवैसी ने ओखला में केजरीवाल को चुनौती दी, कहा- 'यहां आए तो लोग चप्पलें फेंकेंगे!