दिल्ली चुनावों में कुछ ही समय बचा है, और सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
योगी आदित्यनाथ ने यमुना के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा, “इन्होंने यमुना को गंदे नाले में बदल दिया है। क्या केजरीवाल खुद यमुना जी में स्नान करेंगे?” उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा, “प्रयागराज में गंगा की अविरल धारा है, जबकि दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं? ये कोई विकास का काम नहीं करना चाहते हैं। इनकी प्राथमिकता नहीं जनता की बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। इनका तो एक ही काम है – प्रातःकाल होते ही सोशल मीडिया पर ट्वीट करना और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को गुमराह करना।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली सरकार के कामकाज में कोई जनहित नहीं दिखता, केवल प्रचार और खुद को चमकाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबक सिखाना चाहिए और भाजपा को वोट देकर सही विकल्प चुनना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने रोहिंग्या को दिल्ली में बसाने का काम किया है, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बुनियादी ढांचे की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीएमसी एरिया को हटा दिया जाए, तो दिल्ली की वास्तविक स्थिति साफ हो जाएगी। पहले लोग दिल्ली आते थे मेट्रो देखने, सड़कें देखने, और स्वास्थ्य सेवाएं पाने के लिए, लेकिन अब नोएडा की सड़कों पर गड्ढे हैं और सीवर सड़कों पर बह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यमुना की खराब स्थिति का खामियाजा मथुरा-वृंदावन के लोग भुगत रहे हैं। अब लोग उत्तर प्रदेश को मॉडल के रूप में देख रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने ओखला इलाके में उद्योगों के विकास की बात न करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया गया। उन्होंने 2020 में दिल्ली में सुनियोजित दंगों की भी बात की और आम आदमी पार्टी के पार्षदों की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 25 करोड़ होने का जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है। वहीं, दिल्ली में 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली दी जाती है, जबकि उत्तर प्रदेश में 13 यूनिट बिजली दी जाती है। उन्होंने पंजाब की महिलाओं से किए गए वादों का भी जिक्र किया और कहा कि केजरीवाल ने उन्हें हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वे महिलाओं के घर का घेराव करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
Read This Also:- Delhi Polls: AAP नेता प्रियंका कक्कड़ का योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, मथुरा में यमुना में डुबकी लगाने का दिया चैलेंज