दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी परवेश साहिब सिंह वर्मा पर चुनाव के दौरान पैसे, कंबल, और जूते बांटने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, अब कांग्रेस के नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने केजरीवाल और परवेश वर्मा, दोनों पर ही मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं। संदीप दीक्षित ने इस मामले में चुनाव आयोग के खिलाफ निष्क्रियता का भी आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
संदीप दीक्षित ने AAP और BJP दोनों पर साधा निशाना
संदीप दीक्षित ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें उनके समर्थकों से लगातार यह जानकारी मिल रही है कि पैसे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से सच है कि चुनाव में पैसा बांटा जा रहा है। जब कोई राजनीतिक दल अपनी नाकामी समझ लेता है और उसके पास विकास के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं बचता, तब वे इस तरह की हरकतें करते हैं।"
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने खुद किदवई नगर इलाके में ऐसा मामला देखा है। उन्होंने कहा, "वहां के लोगों ने मुझे एक पैकेट दिखाया और बताया कि यह परवेश वर्मा बांट रहे हैं।"
चुनाव आयोग पर निष्क्रियता का आरोप
संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं के बारे में बार-बार चुनाव आयोग को शिकायतें की गई हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "कल मैं काली बाड़ी इलाके में प्रचार कर रहा था। वहां कुछ महिलाओं ने बताया कि AAP की तरफ से 1,000 रुपये बांटे जा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि दोनों पार्टियां इसमें शामिल हैं।"
संजय सिंह का पलटवार
राज्यसभा सांसद और AAP नेता संजय सिंह ने BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पैसे, कंबल, और जूते बांट रहे हैं। उन्होंने कहा, "बीजेपी के नेता खुलेआम ये सब कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग मौन है। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।"
संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि AAP कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं को झूठी शिकायतों के आधार पर थाने ले जाया जा रहा है। जांच में कुछ साबित नहीं हो रहा, लेकिन यह सब सिर्फ उन्हें परेशान करने और चुनाव प्रचार से रोकने के लिए किया जा रहा है।"
Read This Also:- Delhi Polls: क्या AAP, भाजपा के मुक़ाबले कांग्रेस पर दे रही अधिक ध्यान, केजरीवाल की बढ़ सकती है मुसीबत