Article

Delhi Polls: इमरान प्रतापगढ़ी ने मुस्लिम समुदाय से कहा, 'केजरीवाल को सबक सिखाने का वक्त'

 31 Dec 2025

खराब सेहत के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (22 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी रैली में शामिल नहीं हो सके। सदर बाजार में आयोजित इस रैली में राहुल गांधी की अनुपस्थिति से समर्थक मायूस हुए, लेकिन कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने माहौल संभालते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला।


मुस्लिम समुदाय से सीधी अपील


मुस्लिम बहुल इलाके में आयोजित इस रैली में इमरान प्रतापगढ़ी ने अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का "छुपा हुआ साथी" करार दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मुस्लिमों के मुद्दों पर इसलिए खुलकर नहीं बोलते क्योंकि उन्हें इस वोटबैंक के खोने का डर नहीं है। इमरान ने सीधे मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा, "आपने केजरीवाल को थोक के भाव में वोट दिया, लेकिन जब आपको जरूरत थी, वे कभी आपके साथ खड़े नहीं हुए। अब वक्त है उन्हें यह एहसास कराने का कि आपकी ताकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।" उन्होंने फिल्मी अंदाज में कहा, "आग को पानी का डर बना रहना चाहिए। आपने वह डर खत्म कर दिया। आपने उन्हें यह भरोसा दिला दिया कि चाहे वे दिल्ली दंगों पर बोलें या नहीं, आप उन्हें वोट दे देंगे। अब वक्त आ गया है इस भ्रम को तोड़ने का।"

राहुल गांधी बनाम अरविंद केजरीवाल


इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली दंगों और अन्य संवेदनशील मुद्दों पर राहुल गांधी के सक्रिय रुख को उजागर करते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जब दिल्ली जल रही थी, तब केवल राहुल गांधी आपके साथ खड़े थे। वहीं, केजरीवाल नदारद थे। आपको तय करना है कि आप बहादुरों के साथ खड़े होंगे या उन बुजदिलों के साथ जिन्होंने कभी आपकी फिक्र नहीं की।" उन्होंने कांग्रेस के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा अल्पसंख्यकों और दलितों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है।

कांग्रेस का रणनीतिक फोकस


दिल्ली में बीते दो विधानसभा चुनावों में मुस्लिम वोट एकतरफा आम आदमी पार्टी के खाते में गया है। कांग्रेस इस वोटबैंक को फिर से अपने पक्ष में लाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इस बार कांग्रेस ने मुस्लिम बहुल सात सीटों से उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि AAP ने पांच सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। राहुल गांधी की पहली सभा मुस्लिम बहुल सीलमपुर में आयोजित की गई थी। आने वाले दिनों में कांग्रेस का प्रचार मुख्य रूप से मुस्लिम और दलित बहुल इलाकों पर केंद्रित रहेगा। इमरान प्रतापगढ़ी ने इस रणनीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज बनेगी और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी।

Read This Also:- Delhi Polls: आज भी राहुल गांधी नहीं करेंगे प्रचार, मुस्तफाबाद में थी रैली, कांग्रेस ने दी स्वास्थ्य कारणों की जानकारी