Article
Delhi Polls: CM आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
31 Dec 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 21 और 22 जनवरी को आप कार्यकर्ताओं को धमकाने के मामले में दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच करने के बजाय शिकायतों को दबाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, उन्होंने आरोपी पुलिस अधिकारियों के तत्काल तबादले की मांग की है।
AAP कार्यकर्ताओं पर झूठे बयान देने का दबाव
आतिशी ने अपने पत्र में लिखा कि पुलिस आप कार्यकर्ताओं पर झूठे बयानों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रही है। इन बयानों में यह कहा गया है कि कोई हिंसा या धमकी नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंदपुरी थाने के एसएचओ धर्मवीर, इंस्पेक्टर सुशील शर्मा और कांस्टेबल जय भगवान आप कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे अपनी शिकायत वापस लें।
पत्र में आतिशी ने दावा किया कि जांच अधिकारी जय भगवान और सुशील शर्मा ने आप कार्यकर्ताओं विजेता, रेखा बस्सी और दीपा देओल से संपर्क किया और उन्हें लिखित बयान तैयार करवाए। इन बयानों में यह दर्ज किया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कोई धमकी या हिंसा नहीं हुई। जब आप कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताई, तो पुलिस अधिकारियों ने उनके बयान फाड़ दिए।
तत्काल तबादले की मांग
आतिशी ने पत्र में मांग की है कि एसएचओ धर्मवीर, इंस्पेक्टर सुशील शर्मा और कांस्टेबल जय भगवान को उनके मौजूदा पदों से तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को अपने वकील की मौजूदगी में बयान दर्ज कराने की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे पहले, आतिशी ने एक और पत्र लिखकर कालकाजी में मतदाताओं और आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की थी। यह मांग तब की गई जब विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और आप व भाजपा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
Read This Also:- Delhi Poll: ‘AAP के ‘कार्यकर्ताओं’ को निशाना बना रही Delhi पुलिस’- संजय सिंह, चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल
Read This Also:- Delhi Poll: ‘AAP के ‘कार्यकर्ताओं’ को निशाना बना रही Delhi पुलिस’- संजय सिंह, चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल