Article

कांग्रेस का बड़ा आरोप: शरद चौहान के ऑडियो से शराब घोटाले का खुलासा, AAP पर गंभीर आरोप

 31 Dec 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाया है। कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नरेला से विधायक शरद चौहान ने शराब घोटाले से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। इस ऑडियो में शरद चौहान कथित तौर पर यह स्वीकार करते सुनाई दे रहे हैं कि शराब नीति के जरिए पार्टी के लिए धन जुटाने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, 'लाइव हिन्दुस्तान' इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस ऑडियो का खुलासा किया। 


इस ऑडियो में दावा किया गया है कि नरेला से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान किसी से बातचीत करते हुए बता रहे हैं कि कैसे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने शराब नीति लागू कर इसे एक वित्तीय स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया। शरद चौहान ने कहा कि वह मनीष सिसोदिया के साथ बैठकर शराब नीति पर चर्चा कर रहे थे और मनीष ने कहा था कि यह कदम चुनावी खर्चों को पूरा करने के लिए जरूरी था। पवन खेड़ा ने कहा, "शरद चौहान ने बताया कि मनीष सिसोदिया ने उसे बताया था कि अगर शराब नीति को लागू नहीं किया जाता, तो चुनावी फंड की व्यवस्था कैसे होती? चुनावी खर्च के लिए यह धन शराब के ठेकों से ही जुटाया गया था। शरद चौहान ने यह भी कहा कि मनीष ने उसे दो कंपनियों से सेटलमेंट करने का सुझाव दिया था, ताकि पार्टी को धन जुटाने में आसानी हो। हालांकि, शरद चौहान ने यह कदम नहीं उठाया, अन्यथा वह भी अब तक जेल में होते।" 

देवेंद्र यादव ने इस खुलासे को और गंभीरता से लिया और कहा कि इस पूरे शराब घोटाले के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कई मंत्री जेल गए थे और अब जमानत पर हैं। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी का जो चेहरा था, वह भ्रष्टाचार के खिलाफ होने का था और उन्होंने दिल्ली की जनता से यह वादा किया था कि वे पारदर्शिता और ईमानदारी लाएंगे। लेकिन अब हम देख रहे हैं कि उनके कथनी और करनी में भारी अंतर है।" कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस ऑडियो क्लिप में जो खुलासे किए गए हैं, वे सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी की शीर्ष नेतृत्व की भूमिका को उजागर करते हैं। 

इसके जरिए यह स्पष्ट होता है कि पार्टी के उच्च नेताओं ने जानबूझकर शराब नीति को एक पैसों के स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया और चुनावी खर्चों को पूरा करने के लिए इसका फायदा उठाया। कांग्रेस का आरोप है कि इस घोटाले ने आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी पर आरोपों का सिलसिला तेज हो गया है, और अब दिल्ली चुनाव में इस मुद्दे पर तीखी राजनीति देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने इस ऑडियो के जरिए पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस ऑडियो के दावों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।

Read This Also:- Delhi Poll: ‘AAP के ‘कार्यकर्ताओं’ को निशाना बना रही Delhi पुलिस’- संजय सिंह, चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल