Article

Delhi Polls: केजरीवाल पर कांग्रेस का बड़ा हमला, लगाया 382 करोड़ स्वास्थ्य घोटाला का आरोप

 05 Jan 2026

कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर 382 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य घोटाले का आरोप लगाया है। जैसे-जैसे दिल्ली चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर घोटालों और चुनावी नीतियों के उल्लंघन का आरोप लगाकर एक-दूसरे पर हमले कर रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप साबित हो चुके हैं।


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माकन ने केजरीवाल पर सीएजी की 14 रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इन रिपोर्ट्स में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के प्रमाण मिले हैं। माकन ने कहा, "सीएजी की 14वीं रिपोर्ट में सीधे तौर पर केजरीवाल के स्वास्थ्य घोटालों का जिक्र है। इस रिपोर्ट में हमने पाया कि 382 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जो सीधे केजरीवाल के साथ जुड़ा हुआ है।" उन्होंने आगे बताया कि पिछले 10 साल में केवल 3 अस्पताल बनाए गए हैं, जो सभी कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू किए गए थे।

इसके अलावा, माकन ने आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी अस्पताल में 314 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए गए, बुराड़ी अस्पताल में 41 करोड़ रुपये और मौलाना आज़ाद डेंटल अस्पताल में 26 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए गए। उन्होंने कहा, "सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक इन तीन अस्पतालों पर 382.52 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए गए हैं। यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल ने सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं होने दिया। मैं स्पष्ट तौर पर आरोप लगा रहा हूं कि यही कारण है कि सीएजी रिपोर्ट को रोका गया।"

दिल्ली में आगामी चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। पिछले दो चुनावों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली, जबकि आप ने 2020 में 70 में से 62 सीटें जीतीं और भाजपा को आठ सीटें मिलीं। अब चुनावी रणनीतियां गरमा गई हैं और पार्टियां जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं।

Read This Also:-  Delhi Polls: चुनाव में इस बार 96 महिला उम्मीदवार, जानिए कुल कितने कैंडिडेट्स आजमा रहे अपनी किस्मत