Article

Madhya Pradesh: BJP विधायक ने डिप्टी CM के सामने उठाया फंड गबन का मुद्दा, कहा- ‘7 करोड़ कहां हैं?’

 07 Jan 2026

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक रीति पाठक ने अपनी ही सरकार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर सार्वजनिक रूप से सवाल खड़े कर दिए। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी पर निशाना साधा है।


रीति पाठक का बड़ा आरोप


उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला एक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सीधी पहुंचे थे। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय विधायक रीति पाठक ने मंच से कहा, "मैंने अस्पताल के विकास के लिए 7 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री जी ने मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग में फंड आते ही न जाने 7 करोड़ रुपये कहां गायब हो गए? मैं आपको (राजेंद्र शुक्ला) 6-7 बार पत्र लिख चुकी हूं, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया। आप विंध्य के विकास पुरुष हैं, मेरा निवेदन है कि विकास रीवा जिले से बाहर निकलकर सीधी तक भी पहुंचे। बतौर स्वास्थ्य मंत्री, मैं आपको जिम्मेदारी देती हूं कि आप ढूंढें कि 7 करोड़ रुपये कहां गए।" रीति पाठक ने आगे कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने बताया कि मंच पर स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी का यह सही अवसर था, इसलिए उन्होंने अपनी बात रखी।

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला


इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जब एक बीजेपी विधायक की सुनवाई नहीं हो रही है, तो आम जनता की क्या स्थिति होगी? उपमुख्यमंत्री जैसे कितने नेता हैं, जो सिर्फ अपने जिलों तक सीमित होकर लोकल राजनीति कर रहे हैं। सरकार यह भी बताए कि 7 करोड़ रुपये कहां गए? अगर एक जिले में ये हाल है, तो बाकी 55 जिलों का क्या हाल होगा?" विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार से पीड़ित हैं। जब खुद के विधायकों की बात नहीं सुनी जा रही, तो आम जनता की आवाज सरकार तक कैसे पहुंचेगी?"

Read This Also:- Delhi Polls: केजरीवाल पर BJP का वार, 'पंजाब सरकार की मदद से चल रहा है चुनाव प्रचार', CM मान ने किया पलटवार