Article

डोनाल्ड ट्रंप बनें अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, जेडी वेंस होंगे उपराष्ट्रपति,

 12 Jan 2026

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन रॉबर्ट ने बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ दिलाई। ट्रंप से पहले उपराष्ट्रपति के तौर पर जेडी वेंस शपथ ली। बाइबिल पर हाथ रखकर कहेंगे- अमेरिकी संविधान की हिफाजत करूंगा। ट्रंप को नवंबर-2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 312 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स मिले थे और उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था जिन्हें 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स मिले थे। ट्रंप इससे पहले अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं।


अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड के चलते 40 साल बाद राष्ट्रपति की शपथग्रहण समारोह संसद के अंदर आयोजित किया गया। इससे पहले, 1985 में रोनाल्ड रीगन ने कैपिटल हिल के अंदर शपथ ली थी। आमतौर पर राष्ट्रपति नेशनल मॉल के खुले मैदान में शपथ ग्रहण करते हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मेरे प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई। मैं दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने और एक बेहतर वैश्विक भविष्य की दिशा में मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। आपके आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।"

Read This Also:- ट्रंप के शपथ लेते ही अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी, थर्ड जेंडर खत्म, टैरिफ पर किया अहम ऐलान