
Article
कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को बार-बार धमकाने वाले bjp नेता धीरज चड्ढा गिरफ़्तार
10 Jan 2025

कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक नसीम सोलंकी को बार-बार धमकियां देने वाले भाजपा नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है। धीरज चड्ढा ने विधायक नसीम सोलंकी को न केवल जूतों से पीटने की धमकी दी, बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इस मामले का एक ऑडियो गुरुवार को वायरल होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश फैल गया।
गुस्साए कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को धीरज चड्ढा ने पहले दोपहर में और फिर शाम को नसीम सोलंकी को फोन किया। पहले उसने फोन पर सोलंकी से अलाव जलवाने की बात की, लेकिन बाद में उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। शाम के समय भी चड्ढा ने सोलंकी को धमकाया और जूतों से पीटने की बात की। इसके साथ ही, उसने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर भी विवादित बयान दिए।
इसके बाद, इस धमकी भरे बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया और इसने सपा कार्यकर्ताओं को उग्र कर दिया।
गुरुवार देर रात, सपा कार्यकर्ताओं ने स्वरूपनगर थाने पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और चड्ढा द्वारा नसीम सोलंकी और अखिलेश यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और धीरज चड्ढा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया था और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी सामने आया कि धीरज चड्ढा ने उपचुनाव के दौरान भी नसीम सोलंकी को फोन कर धमकियां दी थीं और अभद्रता की थी, लेकिन उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब, जब इस बार ऑडियो वायरल हुआ और मामला तूल पकड़ा, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और धीरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।