Article
पार्सल में विस्फोट से मचा हड़कंप, पार्सल पहुंचाने वाला और लेने वाला दोनों घायल
05 Dec 2025
गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती इलाके में एक पार्सल में विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। इस घटना में पार्सल डिलीवरी करने वाला और लेने वाला, दोनों घायल हो गए। यह घटना शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे शिवम रो हाउस में हुई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट पार्सल में मौजूद बैटरी की वजह से हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारी नीरज कुमार बरगुर्जर के अनुसार, गौरव गढ़वी नामक व्यक्ति बलदेव के घर पर एक पार्सल लेकर आया, जो डिलीवरी के दौरान फट गया। पुलिस ने आरोपी गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि दोनों के बीच आंतरिक विवाद था। मामले की गहन जांच जारी है और अन्य संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी। घटनास्थल पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीमें मौजूद हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पार्सल खुद बनाकर लाया था, जिसमें ब्लेड और इलेक्ट्रॉनिक स्विच जैसी वस्तुएं थीं। विस्फोट में बलदेवभाई के भाई किरीट सुखाड़िया और आरोपी गढ़वी घायल हुए, लेकिन किसी की जान नहीं गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
जांच से स्पष्ट हुआ कि यह विस्फोट पारिवारिक विवाद का परिणाम था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विस्फोट में शराब के कंटेनरों का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और विस्फोट में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली है। जांच निरंतर जारी है।