Article

मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री को बीफ़ के मामले में घेरा, मंत्री ने बीएसएफ-टीएमसी की मिलीभगत का लगाया आरोप

 10 Jul 2024

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शांतनु ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के ज़रिये आरोप लगाया है कि शांतनु ठाकुर ने बंगाल उपचुनाव के दौरान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर उन वाहनों को पास जारी किये, जिनमें गौमांस ले जाया गया था। शांतनु ठाकुर ने सोमवार को टीएमसी और मोइत्रा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर तैनात बीएसएफ की 85 बटालियन के कुछ लोग टीएमसी को राजनीतिक आश्रय दे रहे हैं।


केंद्रीय बंदरगाह, जहाज़रानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बीएसएफ पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात सेना के कुछ अधिकारी गौमांस सप्लाई करने वाले कुछ नागरिकों को पास जारी कर रहे हैं।



ठाकुर ने अपनी सफ़ायी में क्या कहा

ठाकुर ने अपने आरोपों की सफ़ाई पेश करते हुए कहा कि पूरा बीएसएफ एक जैसा नहीं है, उसके कुछ अधिकारी टीएमसी को सरंक्षण दे रहे है। जो अधिकारी ऐसा कर रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की भी आवश्यकता है। ठाकुर ने कहा कि उन्होंने उन नागरिकों को पास जारी किया था, जिनको सीमा पर चैकिंग के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर उनका कोई लेटर नागरिकों की समस्याओं को कम करता है, तो उन्हें नहीं लगता है कि इसमें कुछ भी असमाजिक या ग़लत है। गौरतलब है कि ठाकुर जब मीडिया के सामने अपनी सफ़ाई पेश कर रहे थे, तो उनके साथ जियारूल गाज़ी भी मौज़ूद थे, जिनपर आरोप है कि उन्होंने दो जुलाई को बीफ़ ख़रीदा था। बीएसएफ गृह मंत्रालय के अधीन आता है, ख़बर लिखने तक ठाकुर के आरोपों को लेकर मंत्रालय की तरफ़ से कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है।



मोइत्रा के आरोप


मोइत्रा ने ठाकुर पर आरोप लगते हुए, ‘एक्स’ पर उनके ‘पास’ का एक लेटर हेड भी पोस्ट किया है। ख़बर के अनुसार, लेटर के माध्यम से तीन किलो गौमांस ले जाने के लिए अनुमति दी गयी थी। मोइत्रा ने जियारूल का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह कहता है कि कई लोगों को पास जारी किये जाते हैं, जिसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता जाता है।

लोकसभा चुनाव के दौरान टीएमसी प्रमुख़ और प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी लोगों के भोजन को नियंत्रित करना चाहती है। इसके अलावा बीजेपी गौमांस को लेकर कई बार आक्रामक रही है। हालांकि, ख़बरों में कई बार बीजेपी पर आरोप लगा है कि उनके सीधे संबंध उन लोगों से रहे हैं, जो गौमांस का व्यापार करते हैं।