Article

केजरीवाल ने बीजेपी को दो सो सीटों पर 'समेटा', अखिलेश बोले- ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है बीजेपी!

 16 May 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी गृहमंत्री अमित शाह के लिए वोट मांग रहे है। केजरीवाल ने कहा कि आने वाले 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी को सिर्फ 200 सीटें मिलेंगी। वही अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी हार होने वाली हैं।



अमित शाह के लिए वोट मांग रहे प्रधानमंत्री

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्री अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। मोदी ने 2014 में एक नियम बनाया था कि नेताओं को 75 साल के बाद रिटायरमेंट हो जाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा की अगले साल सितंबर में प्रधानमंत्री 75 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा जैसे नेताओं को रिटायर कर दिया। अगर बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत गई तो योगी आदित्यनाथ को दो-तीन महीने में मुख्यमंत्री पद से हटा दिए जाएंगे और अमित शाह को प्रधानमंत्री मोदी अपना वारिस बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने योगी आदित्यनाथ को मुख़्यमंत्री पद से हटाने वाली बात कही तो बीजेपी किसी नेता की कोई प्रतिकिया नहीं आई। इसका मतलब बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को हटाने के लिए पूरा प्लान बना रखा है।




आरक्षण को ख़त्म करने के लिए 400 सीट चाहिए 

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को संविधान ख़त्म करने के लिए 400 से ज्यादा सीट चाहिए। बीजेपी और आरएसएस की सोच हमेशा से ही संविधान ख़त्म करने वाली रही है। बीजेपी एससी-एसटी और ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण को भी ख़त्म कर देगी। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में सीट काम हो रही है। बीजेपी को सिर्फ 200 से 220 सीटें मिलेंगी।




अखिलेश ने क्या कहा 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश ने कहा कि चार चरणों के मतदान के बाद बीजेपी चारो खाने चित हो चुकी हैं और उनकी आंसुओं की नदी उफान पर है। अखिलेश ने कहा बीजेपी को देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी। इंडिया गठबंधन रोटी कपड़ा और मकान बचाने के लिए तो लड़ रहा  है लेकिन सबसे बड़ी लड़ाई आरक्षण और संविधान को बचने की हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में बीजेपी को कुछ हासिल नहीं होने वाला। बीजेपी ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है। बीजेपी को इस बार सबसे बड़ी हार मिलने वाली हैं।