
Article
आजतक के एंकर सुधीर चौधरी पर कर्नाटक में क्यों हुई FIR!
15 Sep 2023

आज तक के पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) के खिलाफ बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में FIR दर्ज हुई है। सुधीर चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने अपने टीवी शो ब्लैक एंड व्हाइट (TV shows in black and white) में कर्नाटक सरकार के 'स्वावलंबी स्वार्थी योजना' के खिलाफ झूठ फैलाया।
एफआईआर के मुताबिक- सुधीर चौधरी ने कथित तौर पर यह दावा किया कि कर्नाटक में स्वावलंबी सारथी योजना में सब्सिडी सिर्फ अल्पसंख्यकों को ही मिल रही है और हिंदुओं को नहीं। अपने शो में सुधीर चौधरी ने यह दावा किया कि कर्नाटक के गरीब हिंदुओं के साथ अन्याय हुआ है। जिसको लेकर कर्नाटक पुलिस ने आजतक के मुख्य संपादक और आयोजक को भी मुख्य आरोपी बनाया है।
फिलहाल कर्नाटक पुलिस ने आजतक के एंकर के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है।
क्या है स्वावलंबी सारथी योजना- 7 जुलाई को कर्नाटक के सीएम ने अपने वार्षिक बजट इसकी घोषणा की थी। इस योजना कर तहत अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवाओं को चार पहिया वाहन खरीदने से लेकर नया व्यवसाय शुरू करने तक के लिए 50% की सब्सिडी और जो एससी/एसटी समुदाय से हैं, वे भी कर्नाटक स्वावलंबी सारथी योजना (सरकारी सब्सिडी वाहन योजना) के तहत वाहन खरीदने के लिए 75% सब्सिडी प्राप्त करने में सक्षम हैं।
स्वावलंबी सारथी योजना (KMDCL योजना) की घोषणा एक उद्देश्य को पूरा करने के लिए की गई है और वह यह है कि आने वाले समय में राज्य की बेरोजगारी दर कम हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी योजना को लेकर सुधीर चौधरी ने अपने शो में गलत खबर चलाई थी।
FIR दर्ज होने पर पत्रकार सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मेरे ख़िलाफ़ FIR की जानकारी मिली।सवाल का जवाब FIR ? वो भी ग़ैर ज़मानती धाराओं के साथ। यानी गिरफ़्तारी की पूरी तैयारी, मेरा सवाल ये था कि स्वावलंबी सारथी योजना में हिंदू समुदाय शामिल क्यों नहीं है ? इस लड़ाई के लिए भी मैं तैयार हूँ। अब अदालत में मिलेंगे।
भाजपा ने FIR का किया विरोध- कर्नाटक के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य ने सुधीर चौधरी पर हुए फिर का विरोध किया है, उन्होंने कहा यह प्रेस की आजादी पर सीधा हमला है।
यह भी पढ़ें - VHP आया मोनू के समर्थन में, आंदोलन करने की बात कही!