
Article
पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर ऑस्ट्रेलिया ने गजब तोहफा दिया!
29 May 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो गए हैं। BJP पूरे देश में अपने अच्छे काम गिनाने में लगी, दावा करती रहती है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से विदेश में भारत की छवि बहुत बदली है। दुनिया भारत और भारतीयों की तागत को पहचान रही है। भारत की छवि ऐसी बदली है कि "ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पांच राज्यों के स्टूडेंस को बैन कर दिया है। " भारत के पांच राज्यों के बच्चे ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने नहीं जा सकते हैं, और ये तब हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गए थे, वहां उन्हें बॉस कहा गया। पीएम मोदी जैसे ही भारत पहुंचे, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पांच राज्यों के स्टूडेंट को बैन कर दिया।

विदेशी नीतियों को लेकर जो तस्वीरें सामने आती हैं वो गजब है। ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी का डंका बज रहा है, ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भारत के पीएम को बॉस भी बोला है। अमेरिका में तो राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ तक मांगा। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने हमारे पीएम के पैर छूए। वहीं पीएम मोदी को बॉस कहने वाले ऑस्ट्रेलिया ने हिंदूस्तान के 5 राज्यों के स्टूडेंटस को बैन कर दिया है।

चलिए सबसे पहले आपकों पूरा मामला बताते हैं-
ऑस्ट्रेलिया की दो यूनिवर्सिटीज ने भारत के 5 राज्यों के छात्रों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है। भारत के जिन राज्यों के छात्रों को बैन किया गया है, उसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा के अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर शामिल है। दो बड़े ऑस्ट्रेलियाई संस्थान विक्टोरिया में फेडरेशन यूनिवर्सिटी (Federation University in Victoria) और न्यू साउथ वेल्स में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (Western Sydney University) ने फर्जी वीजा आवेदनों की संख्या में वृद्धि के बीच भारतीय राज्यों से छात्रों की भर्ती पर रोक लगाने का फैसला किया है। साथ ही आवेदन खारिज किए जा रहे है। भारतीय राज्यों के छात्रों पर आरोप लगाया गया है कि ये स्टूडेंट वीजा (Student Visa) का गलत इस्तेमाल करते हुए नौकरी करने के लिए आते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के नियमों के खिलाफ है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स पीए मोदी से कई सवाल पूछ रहे हैं -
1. देश में भी जॉब नही देते और विदेश में भी बंद करवा दिया सब पकोड़े बेचो।

2. डंका तो विश्व में बज रहा है साहब का अभी अभी तो साहब आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ गलबहिया डाल कर बैठे थे और आज ऐसा फ़रमान दे दिया वहां की सरकार ने इसे कहते हैं जूता भीगो भीगो के मारना।

3. इतना भी डंका नही बजाना चाहिए था साहब को।

4. ये भी मोदी का मास्टर स्ट्रोक होगा।

आपको लग रहा होगा कि पीएम मोदी को इसके लिए लोग सोशल मीडिया पर टारगेट क्यों कर रहे हैं? दरअसल पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गए थे। जैसे ही वो वहां से आए स्टूडेंस पर बैन लगा दिया गया। वहीं पीएम ने वहां कहा था कि "भारत और ऑस्ट्रेलिया के युवा अब करीब आ रहे हैं, भारतीय जब भी भारत आए, ऑस्ट्रेलिया के एक दोस्त को भारत जरूर लाए।"
Read More - https://www.molitics.in/article/1240/tamil-nadu-sengol-new-parliament-pm-modi-amit-shah