Article

Congress Sankalp Satyagraha : कांग्रेस का सत्याग्रह , प्रियंका बोली कायर हैं देश के प्रधानमंत्री !

 27 Mar 2023

Congress Sankalp Satyagraha -

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता ख़त्म (INC terminates membership of Parliament of Rahul Gandhi) होने पर 26 मार्च को राजघाट स्थित बापू की समाधि पर 'संकल्प सत्याग्रह' का आयोजन किया ('Sankalp Satyagraha' organized at Bapu's tomb at Rajghat)। इस दौरान 'संकल्प सत्याग्रह' में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अनिल चौधरी, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन (Congress President Mallikarjuna) ने कहा "हमें अगर कोई सताने की, सत्य बोलने से रोकने की कोशिश करता है तो देश, लोकतंत्र, बोलने की आज़ादी को बचाने के लिए हम लड़ते रहेंगे। राहुल गांधी इस देश की जनता के लिए लड़ रहे हैं लेकिन राहुल गांधी पर केस किया गया।"


प्रियंका गांधी ने कहा 'कायर' (Priyanka Gandhi Statement On Narendra Modi) - 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'संकल्प सत्याग्रह' (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra)को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और उन्हें 'कायर' तक कह दिया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, "यह समय जागने और एकजुट होकर उस भ्रष्ट और अलोकतांत्रिक सरकार का मुकाबला करने का है जो अपने खिलाफ उठ रही हर उस आवाज को खामोश करने की कोशिश कर रही है। पीएसयू बेचे जा रहे हैं, वे राहुल गांधी की संपत्ति नहीं हैं, बल्कि देश की संपत्ति हैं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि "देश के सभी संसाधनों को एक ही व्यक्ति को बेचा जा रहा है और लोग बेरोजगार हो रहे हैं। मुद्रास्फीति उच्च स्तर पर है, लेकिन सरकार हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।" 

 

प्रियंका गांधी ने कहा, "इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है। जो सोचते हैं कि हमें अपमानित कर, एजेंसियों से छापे मरवाकर डरा देंगे, वो गलत सोचते हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। इस देश का प्रधानमंत्री कायर है। इन्होंने मेरे पिता का संसद में अपमान किया गया, मेरे भाई को मीर जाफर जैसे नाम दिए गए। भाजपा के मंत्री संसद में मेरी मां का अपमान करते हैं। आज से समय बदल जाएगा, मौजूदा शासन को गिराने के लिए पूरा देश एकजुट होगा, लोगों ने पहले भी निरंकुश शासकों को उखाड़ फेंका है। प्रधानमंत्री की पूरी सरकार एक व्यक्ति को क्यों बचा रही है और उनके बीच क्या संबंध है, यह सभी जानते हैं।"


प्रियंका ने सूरत में राहुल के खिलाफ मानहानि की शिकायत पर कहा कि, "जिस व्यक्ति ने सूरत में शिकायत दर्ज कराई, पिछले साल उसने कचहरी में जाकर खुद बोला, इस पर आप एक साल का स्टे लगा दीजिए। राहुल के संसद में अडाणी पर भाषण देने के एक हफ्ते बाद वह आदमी फिर कोर्ट गया और सुनवाई करने को कहा। एक महीने के अंदर जज कह देते हैं कि राहुल को 2 साल की सजा मिलेगी।"


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा "राहुल गांधी जी इस देश की जनता के लिए, आपके लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं। बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं। BJP सरकार और मोदी जी हमें कमजोर समझ रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति अहंकार से हमें कुचलने का प्रयास करेगा तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।"


Congress President Mallikarjun Kharge meeting

 

कांग्रेस ने संकल्प सत्याग्रह में राहुल की सदस्यता जाने पर भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक रही, तो वहीं भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के सत्याग्रह पर सवाल किए। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi ) ने कहा, कांग्रेस के लोग पहले भी यह काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अपना पहला सत्याग्रह सामाजिक कारण से किया था, जबकि यहां ये अपने लिए, अपने निजी कारण से सजा पाने के बाद न्यायालय के खिलाफ सत्याग्रह करते दिख रहे हैं।

 

सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi ) ने आगे कहा, "ईमानदारी तो यह कहती थी कि आपको अपने बयान के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए थी और दुख की बात यह है कि ये जितने भी खुद को पिछड़े और दलितों के नेता बताते हैं वो राहुल के बयान के बाद अचानक मौन साधना में क्यों चले गए।" 

BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi

 

फिलहाल राहुल गांधी के सदस्यता मामलें में सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों में खींचतान चल रही है भाजपा कांग्रेस को OBC विरोधी बता रही तो वहीं कांग्रेस ने भगोड़े नीरव मोदी, मेहुल चौकसी को सरकार क्यों बचा रही। इस पर सवाल पूछा और भारत के लोकतंत्र पर अपनी चिंता व्यक्त की। 


यह भी पढ़ें - https://www.molitics.in/article/1157/bjp-leader-khushbu-sundar-modi-surname-tweet-viral