Article

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने बढ़ा दी है बीजेपी की टेंशन!

 22 Dec 2022

जो यात्रा कांग्रेस पार्टी में नई जान फूंक रही है। क्या उस यात्रा को राहुल गांधी स्थगित कर देंगे? भारत जोड़ो यात्रा में लगातार हजारों की संख्या में भीड़ दिखाई दे रही है। राहुल गांधी का कहना है कि "वो इस यात्रा से नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।" लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर इस यात्रा को स्थागित करने की अपील की है।


corona letter

 

भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर के दिन हरियाणा में है, दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को लेटर लिखकर कहा है कि "इस यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता है तो देश में हेल्थ इमरजेंसी को देखते हुए, इस भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित किया जाए।"

दरअसल पूरी दुनिया में पिछले 7 दिनों में कोरोना के 36 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और सबसे ज्यादा भयावाह स्थिति चीन में है। वहां अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड भी नहीं हैं। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया हाई लेवल की मीटिंग कर रहे है। आपको बता दे कि राजस्थान के सांसद पीपी चौधरी, निहाल चंद, देवजी पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर "भारत जोड़ो यात्रा" से फैल रही कोरोना महामारी फैलने की बात कही थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को पत्र भेजा है।

meeting

 

इस लेटर के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है। क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर गए थे?" 

वहीं कार्ति चिदंबरम ने BJP से सवाल किया कि "अचानक भारत जोड़ो यात्रा पर इतना ध्यान क्यों?"

कोरोना महामारी की भयावह रूप को हम सबने देखा है, इसलिए निश्चित रूप से हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। वहीं कुछ सवाल तो इस पत्र को लेकर सबके दिमाग में उठ रहे हैं। अभी भारत में कोरोना मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि "Covid-19 के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है और इसके बाद भी भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की अपील की जा रही है।" 

covid case

 

हमारे प्रधानमंत्री हमेशा आपदा में अवसर की बात करते हैं, कही यही अवसर बीजेपी ने कोरोना के बहाने इस यात्रा को बंद करवाने के लिए तो नहीं तलाशा है? पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव के समय कोरोना के आंकड़े लाखों में थे और मरने वालों का सही आंकड़ा हम बता नहीं सकते हैं। उस समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के बडे़-बड़े नेताओं ने बड़ी-बड़ी रैलियां की थी और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई थी।

modi

 

bjp public

 

ऐसे में जब खुद स्वास्थ्य मंत्रालय कह रहा है कि "कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है" और दूसरी तरफ "भारत जोड़ो यात्रा" को रोकने की अपील की जा रही है।

क्या वास्तव में ये चिंता देश की जनता के लिए है या फिर राजनीतिक चिंता है ?


यह भी पढ़ें - https://www.molitics.in/article/1068/jignesh-mevani-journey-from-dalit-movement-to-become-mla-for-second-time