
नीतीश कुमार पर चिराग पासवान का भरोसा कायम, बोले- अभी ज़रूरी है अनुभवी नेतृत्व
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य का सियासी पारा अभी से चढ़ चुका है। विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि एनडीए अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे में बदलाव कर सकती है। हाल ही में एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और एनडीए सहयोगी चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
नीतीश पर क्या बोले चिराग पासवान
एक न्यूज़ एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में चिराग ने नीतीश कुमार के नेतृत्व को ज़रूरी बताते हुए कहा,
“मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि वह अगले पांच साल तक जारी रखने के लिए पूरी तरह फिट और फाइन हैं। मैं चाहता हूं कि वह और अधिक स्वस्थ रहें और बिहार को उनके अनुभव का लाभ लंबे समय तक मिलता रहे।” उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में बिहार को अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है:
“हर राज्य और हर सरकार में धीरे-धीरे जनरेशन शिफ्ट होता है। लेकिन बिहार जैसे हालात में, जहां 90 के दशक के ‘जंगलराज’ से आज तक सुधार हुआ है, वहां उसी अनुभवी नेतृत्व की ज़रूरत है जिसने राज्य को इस बदलाव तक पहुंचाया।”
तेजस्वी यादव के वोटर आईडी विवाद पर भी उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जुड़े एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि दो मतदाता पहचान पत्र होना चिंता का विषय है:
“विपक्ष के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। चुनाव आयोग ने तुरंत इसका खंडन करते हुए पूरी सूची जारी की, जिसमें उनका नाम था। अब सवाल उठता है कि क्या उनके पास दो वोटर आईडी हैं? अगर हां, तो यह गंभीर और चिंताजनक बात है।”
चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे चुनावी सिस्टम की विश्वसनीयता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग और लोकतांत्रिक प्रक्रिया दोनों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download