कल्याण बनर्जी का आरोप: 'आतंकी हमला मोदी की नाकामी, देश से माफी मांगें

संसद का मानसून सत्र इस बार तीखे राजनीतिक हमलों और हंगामे के साथ शुरू हुआ। विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगते हुए प्रधानमंत्री से माफी की मांग तक कर डाली।


मानसून सत्र: कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी से मँगा जवाब


लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की लापरवाही के कारण आतंकवादी देश में घुस आए और निर्दोष लोगों की हत्या कर भाग गए। प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए।" उन्होंने केंद्र सरकार पर खुफिया एजेंसियों की विफलता और सुरक्षा चूक का आरोप लगाते हुए कहा, "यह घटना मोदी सरकार की अक्षमता और लापरवाही का नतीजा है। प्रधानमंत्री में कोई क्षमता नहीं है, और आज कोई भी देश उन्हें पसंद नहीं करता।"

विपक्ष की एकजुटता: सीजफायर’ और  पर जवाब मांगा


विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों  लोकसभा और राज्यसभा में इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की मांग की है। मुख्य विपक्षी दलों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कथित तौर पर भारतीय फाइटर जेट के गिरने, पहलगाम हमले में सुरक्षा विफलता, और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर की घोषणा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सरकार को संसद में जवाब देना चाहिए।  

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी रूल 67 के तहत चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा, "भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान का सामना करना पड़ा है, और यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है। प्रधानमंत्री को खुद सामने आकर इन मुद्दों पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए।"

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article