
Bangladesh Air Crash: ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ वायुसेना का F-7 विमान, एक की मौत
बांग्लादेश एयरफोर्स का एक F-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर ढाका के उत्तरा में स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज परिसर के पास दुर्घटनाग्रस्त(Bangladesh Air Crash)हो गया। हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। फायर सर्विस और सिविल डिफेंस विभाग के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर लगभग 1:18 बजे घटी। विभाग की प्रवक्ता लीमा खान ने ढाका ट्रिब्यून को बताया, "हमें सूचना मिली कि उत्तरा के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।"
Bangladesh Air Crash के बाद अफरा-तफरी
दुर्घटना के बाद के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में घायल छात्रों और लोगों को मौके से निकालते हुए देखा जा सकता है। उन्हें तत्काल उत्तरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। माइलस्टोन कॉलेज के एक भौतिक विज्ञान शिक्षक ने द डेली स्टार को बताया कि दुर्घटना के समय वे कॉलेज परिसर में ही मौजूद थे। उन्होंने कहा, "जब विमान गिरा, मैं दसवें ब्लॉक के पास था। जैसे ही ज़ोरदार धमाका हुआ, छात्र और स्टाफ़ भागकर बाहर निकले। कुछ ही देर में सेना और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंच गईं।"
हादसे में विमान के पायलट मोहम्मद तौकीर इस्लाम की स्थिति को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई या नहीं। उत्तरा, टोंगी, पलबी, कुर्मीटोला, मीरपुर और पुरबाचल से फायर सर्विस की कुल आठ टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया गया है और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
उत्तरा डिवीजन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहिदुल इस्लाम ने कहा, "माइलस्टोन कॉलेज क्षेत्र में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। राहत कार्य जारी है, और विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।"
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने वायुसेना के F-7 प्रशिक्षण विमान की दुर्घटना की गहन जांच करवाई जाएगी और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा,
"इस दुखद दुर्घटना में वायुसेना, छात्र, अभिभावक, शिक्षक, माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज के कर्मचारी और अन्य प्रभावित हुए हैं। यह एक अपूरणीय क्षति है। यह पूरा राष्ट्र के लिए गहरे शोक का क्षण है।"
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download