
अमृतसर में जहरीली शराब से 17 मौतें, मान बोले - यह हादसा नहीं, हत्या है, विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग
पंजाब के अमृतसर जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना को "हत्या" करार देते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने और दोषियों को बख्शे न जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान कहा, “हम जिस गांव में खड़े हैं, वहां 5-6 मौतें हुई हैं। यह एक हादसा नहीं, हत्या है। हमने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस अवैध सप्लाई चेन के पीछे जो भी लोग हैं, चाहे वे दिल्ली में हों या कहीं और, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि मृतकों में अधिकांश गरीब परिवारों के कमाने वाले सदस्य थे। “इन परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। पैसे से जान नहीं लौटाई जा सकती, लेकिन सरकार उनके सहारे के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता देगी। जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए परिवार में यदि कोई कामकाज योग्य व्यक्ति हो, तो उसे मदद दी जाएगी।”
विपक्ष ने साधा निशाना, कहा– "CM भगवंत मान जिम्मेदार"
इस दर्दनाक घटना को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “भगवंत मान इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। वे सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि गृह मंत्री भी हैं। यह उनकी प्रशासनिक विफलता है।”
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, “जब पूरे राज्य में शराब के पाउच खुलेआम बांटे जा रहे हों और अवैध फैक्ट्रियां चल रही हों, तो ऐसी घटनाएं सरकार की शह के बिना संभव नहीं हो सकतीं।”
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने घटना को “शर्मनाक और बेहद दुखद” बताते हुए कहा कि इसके पीछे इथेनॉल का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि अमृतसर पुलिस अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। “मैंने संबंधित एसएसपी से बात की है और निर्देश दिए हैं कि इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जाए। सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दे और दोषियों को कठोर सजा मिले।”
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download