
“जो छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं” – तिरंगा यात्रा में बोले योगी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की वीरता की सराहना की और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश भारतीय सैनिकों की बहादुरी और साहस को सलाम कर रहा है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “भारत की सेना ने पाकिस्तान की नापाक मंशाओं को करारा जवाब दिया है। पूरा देश गर्व से सिर ऊंचा किए हुए है और हमारे वीर जवानों की वीरता का अभिनंदन कर रहा है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की तरफ से किसी को छेड़ा नहीं जाएगा, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़ेगा, तो उसे छोड़ा भी नहीं जाएगा।
सीएम योगी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले की न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया ने निंदा की है।
उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी प्रमाण उपलब्ध कराए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी भूमिका से इनकार किया और चुप्पी साधे रखी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की, जिसमें पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकवादियों को उनके कृत्यों की सजा दी गई। उन्होंने इसे भारत की सैन्य शक्ति और राजनीतिक संकल्प का प्रतीक बताया।
'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में 13 मई से 23 मई तक देशभर में आयोजित की जा रही है। इस 10 दिवसीय यात्रा का उद्देश्य सेना के पराक्रम और देश की सुरक्षा के लिए किए गए बलिदानों को जनता तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने जनता से इस यात्रा में सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि यह राष्ट्रगौरव का अवसर है, जिसे पूरे देश को गर्व से मनाना चाहिए।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download