'लीज पर लिया चीनी विमान अब कहां उतरेगा?' – ओवैसी ने पाकिस्तान को घेरा

भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का महत्वपूर्ण सैन्य अड्डा रहीम यार खान एयरबेस पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है। इस हमले में एयरबेस के रनवे को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा, जिससे उसे एक सप्ताह के लिए नॉन-ऑपरेशनल घोषित कर दिया गया है। इसी मुद्दे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान और चीन दोनों पर तंज कसते हुए तीखा बयान दिया है।


एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर अपने लीज पर लिए चीनी विमान को अब रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?" ओवैसी का यह बयान सिर्फ पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व पर नहीं, बल्कि चीन पर भी साफ़ संकेतों वाला कटाक्ष था। उन्होंने चीन की ओर से पाकिस्तान को मिल रहे समर्थन पर सवाल उठाया।

 



चीन का खुला समर्थन, भारत का करारा जवाब

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन पाकिस्तान के पक्ष में खुलकर खड़ा हो गया है। 10 मई को चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान की "संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता" की रक्षा में पूरी तरह से उसके साथ खड़ा रहेगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन और मिसाइल हमलों का प्रयास किया, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने हर बार नाकाम कर दिया।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाल का नागरिक भी शामिल था। इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, और पाकिस्तान के 11 एयरबेस भी भारी नुकसान की चपेट में आ गए।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article