पाकिस्तान गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी शहीद, जानिए कौन थे राजकुमार थापा

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय सेना मुस्तैदी से नाकाम कर रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी और शेलिंग के दौरान अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) राज कुमार थापा की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तान की फायरिंग ने आम नागरिकों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी निशाना बनाया।


जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "राजौरी से दुखद समाचार। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हुए थे। आज उनके आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया। इसी में हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थापा की जान चली गई। इस अपूरणीय क्षति पर मेरे पास शब्द नहीं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"


राज कुमार थापा का जन्म 28 अप्रैल 1971 को हुआ था। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की थी और बाद में जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा से जुड़े। वर्ष 2021 में उनकी पोस्टिंग राजौरी जिले में हुई थी, जहां वे वर्तमान में ADDC के पद पर कार्यरत थे। उनकी कार्यशैली और समर्पण के लिए वे प्रशासन और जनता दोनों में सम्मानित थे।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article