
पाकिस्तान ने 36 ठिकानों पर किए हमले, नागरिक विमानों से ढाल बनाने की कोशिश
विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अहम जानकारी साझा की। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर उकसावेपूर्ण गोलीबारी की और घुसपैठ की कोशिशें कीं। तंगधार, उरी और उधमपुर सेक्टरों में भारी गोलाबारी की गई, जिससे भारत को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने इन हालात में बेहद संयम बरता और जवाबी कार्रवाई को नियंत्रित रखा।
कर्नल ने कुरैशी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान की ओर से भारत में 36 स्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इस हमले में तुर्की में निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल हुआ। भारतीय वायुसेना ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए एक ड्रोन-काउंटर ऑपरेशन चलाया, जिसमें पाकिस्तान की निगरानी रडार प्रणाली को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस जवाबी हमले में पाकिस्तान को सैन्य क्षति पहुंची है, जो उसके अभियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया, बल्कि उसे एक ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। हमले के दौरान कराची और लाहौर जैसे प्रमुख शहरों के ऊपर पैसेंजर विमानों की आवाजाही हो रही थी, जिससे आम नागरिकों की जान खतरे में डाली गई।
इसके विपरीत, भारतीय सुरक्षाबलों ने कार्रवाई को बेहद संयमित और सावधानीपूर्ण रखा ताकि नागरिक क्षति को रोका जा सके। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने भारत की पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि यह उल्लंघन सुनियोजित ढंग से भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की मंशा से किया गया था। इसके साथ ही पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी कैलिबर के हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने लगभग 300 से 400 ड्रोन के ज़रिए 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने सतर्कता बरतते हुए इनमें से अधिकांश ड्रोन को समय रहते मार गिराया।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि बुधवार रात पाकिस्तान की ओर से की गई उकसावेपूर्ण और कायरतापूर्ण सैन्य गतिविधियों की जानकारी पहले ही सार्वजनिक की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय नागरिक इलाकों, बुनियादी ढांचों और कुछ सैन्य ठिकानों को लक्षित करने की कोशिश की, जिसका भारतीय सैन्य इकाइयों ने सटीक और संयमित जवाब दिया।
मिसरी ने पाकिस्तान के उन दावों को भी सिरे से खारिज किया, जिनमें कहा गया कि उसने किसी धार्मिक स्थल पर हमला नहीं किया है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में स्थित एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जिसमें कुछ सिख श्रद्धालुओं की मौत भी हुई। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब पर ड्रोन हमला किया, जबकि सच्चाई यह है कि वह खुद इस पूरे प्रकरण को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा है।” मिसरी ने पहलगाम हमले का भी ज़िक्र किया, जिसे पाकिस्तान ने इसी रणनीति के तहत धार्मिक रूप देने की कोशिश की थी।
विदेश सचिव ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान का यह दावा कि भारत अपने ही शहरों पर हमले कर रहा है, पूरी तरह मनगढंत और हास्यास्पद है। उन्होंने इसे "कल्पनालोक" का प्रयास करार दिया।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download