'हमने नहीं बनाए हालात, जवाब देना मजबूरी था' – जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हो रही गोलीबारी और ड्रोन हमलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अब तक बहुत नुकसान हो चुका है, और अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं तो उसका ही भारी नुकसान होगा। 


मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट कहा, "पाकिस्तान की ओर से जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। जम्मू शहर पर ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जो 1971 के युद्ध के बाद पहली बार हुआ है।" उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के कारण सभी ड्रोन हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया गया और एक भी हमला अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया।

सीएम ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि भारत ने यह स्थिति शुरू नहीं की। पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुआ आतंकी हमला हमें मजबूर कर गया कि हम निर्णायक कार्रवाई करें। अब पाकिस्तान इस टकराव को और बढ़ा रहा है, जो उसके लिए ही आत्मघाती साबित होगा। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान समझदारी से काम नहीं लेगा तो यह तनाव उसी के लिए ज्यादा नुकसानदायक होगा। अब वक्त है कि पाकिस्तान अपनी बंदूकें खामोश करे और हालात को संभालने दे।"

जम्मू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुंछ में हुई तबाही का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, "सीमा पार से हुई गोलीबारी में सबसे ज्यादा मौतें पुंछ जिले में हुई हैं। जम्मू के अस्पताल में भर्ती ज्यादातर घायल वहीं से हैं, और गंभीर रूप से घायल लोगों को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल भेजा गया है।"

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article