सीमा पर तनाव के बीच राजधानी अलर्ट मोड में, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस सतर्कता के चलते दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां अगली सूचना तक रद्द कर दी हैं। जम्मू सहित सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक कड़ा कर दिया गया है। इंडिया गेट पर पहुंचे पर्यटकों से परिसर को खाली करने की अपील की गई। पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणाएं कीं और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक को नियंत्रित किया। हालांकि, नई दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर देवेश महला ने इस कदम को रूटीन कार्रवाई बताते हुए कहा, "सी-हेक्सागन को ट्रैफिक जाम से मुक्त रखने के लिए यह एक मानक अभ्यास है। इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।"


दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेटों ने आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठकें आयोजित कीं। पुलिस ने रात्रि गश्त को बढ़ा दिया है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। सेवा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी कर्मचारी जब तक कोई नई सूचना न मिले, अवकाश नहीं ले सकेंगे। पूर्वी दिल्ली सहित कई जिलों में त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की दक्षता की जांच की जा रही है।

पाकिस्तानी सेना द्वारा अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद दिल्ली की सतर्कता और बढ़ा दी गई है। भारतीय वायुसेना ने लाहौर में पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया।

राजधानी के मॉल, बाजार, मेट्रो स्टेशन, होटल, आवासीय इलाकों, एयरपोर्ट और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है। मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद विरोधी अभ्यास किया। स्टेशन पर 41 सीसीटीवी कैमरों और 24 घंटे निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मियों की विशेष टीम तैनात है। दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते (BDS) ने मॉल, होटल, बाजार और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन तलाशी अभियान चलाया है। दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। 

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article