भारत-पाक टकराव पर अमेरिका का बयान, जेडी वेंस बोले- मसले में नहीं देंगे दखल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर करारा प्रहार किया है। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पूरी दुनिया, खासकर अमेरिका की नजरें इस तनावपूर्ण स्थिति पर टिकी हुई हैं। इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगा।


एक इंटरव्यू के दौरान वेंस ने कहा, “हम भारत और पाकिस्तान से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते। यह उनका आंतरिक मामला है। अमेरिका की इसमें कोई सीधी भूमिका नहीं बनती। हम हालात को नियंत्रित करने की स्थिति में नहीं हैं और यह टकराव हमारा मसला नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित जरूर है, लेकिन वह इस संघर्ष का हिस्सा नहीं बनेगा। 

वेंस ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि यह टकराव परमाणु युद्ध की ओर न बढ़े। जब दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच तनाव होता है, तो चिंता स्वाभाविक है। अमेरिका चाहता है कि यह संकट जल्द से जल्द खत्म हो।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका क्षेत्रीय स्थिरता को बेहद अहम मानता है, लेकिन इस संकट का समाधान स्थानीय स्तर पर, शांतिपूर्ण और राजनयिक तरीकों से ही निकलना चाहिए।

जेडी वेंस ने साफ किया, “हम इन देशों को कंट्रोल नहीं कर सकते। हम केवल इतना कर सकते हैं कि उन्हें तनाव कम करने की सलाह दें। भारत या पाकिस्तान को हम किसी भी प्रकार के सैन्य कदम उठाने से रोक नहीं सकते।” उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि यह संघर्ष किसी बड़े क्षेत्रीय युद्ध में न तब्दील हो, इसके लिए राजनयिक कोशिशें जारी रहनी चाहिए। मंगलवार को भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article