ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अखिलेश यादव: आतंकवाद की जड़ पर हो सीधा वार, लड़ाई लंबी है

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की है। उन्होंने इसे आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह लड़ाई लंबी है, जिसमें आतंकवाद की जड़ पर प्रहार करना आवश्यक है। अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "सपा पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि इस मामले में जो भी कार्रवाई करनी होगी, उसमें पार्टी सरकार के साथ खड़ी रहेगी।" उन्होंने आगे कहा, "जब आतंकवाद की जड़ पर हमला होगा तो यह जो टहनियां दिखाई दे रही हैं वे अपने आप सूख जाएंगी। यह लड़ाई लंबी है और सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रहना पड़ेगा। चूक की कोई भी गुंजाइश स्वीकार नहीं की जा सकती। हमें अपनी सेना पर अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है।" 


 अखिलेश यादव ने कहा कि भारत को और मजबूती के साथ आतंकवाद का मुकाबला करना पड़ेगा क्योंकि दुनिया आतंकवाद का मुकाबला कर रही है। उन्होंने कहा, "अभी सर्वदलीय बैठक फिर से बुलाया जाना तय हुआ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव उस बैठक में शामिल होंगे। जो हमारी पार्टी का सुझाव होगा, वह उसे जरूर देंगे।" केंद्र सरकार की 'अग्निवीर योजना' पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "कुछ लोग कहते थे कि अब नए तरीके का युद्ध है और इसमें फौज की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका परिणाम यह हुआ कि 'अग्निवीर' जैसी व्यवस्था लागू हुई थी। जो स्थाई नहीं है। लेकिन वे ही लोग अब परंपरागत तरीकों को क्यों अपना रहे हैं?" 

अखिलेश यादव का बयान: "ऑपरेशन सिंदूर एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन यह लड़ाई लंबी है। आतंकवाद की जड़ पर प्रहार करना आवश्यक है। सपा सरकार के साथ खड़ी है और इस लड़ाई में पूरी तरह से समर्थन करती है।"

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article